मेयर इन कांउसिल की बैठक में ...
अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मेडीकल दुर्घटना समूह बीमा कराये जाने स्वीकृति प्रदान की गई
ग्वालियर l मेयर इन कांउसिल की बैठक महापौर डॉ.शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मेयर इन कांउसिल सदस्य अवधेश कौरव, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग, नाथूराम ठेकेदार, राजस्व विभाग, श्रीमती सुनीता अरुण कुशवाह, लोक निर्माण, उद्यान विभाग, श्रीमती आशा सुरेन्द्र चौहान, जलकार्य तथा सीवरेज विभाग एवं नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, मुकुल गुप्ता, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बाल भवन स्थित टीएलसी में आयोजित बैठक में फायर ब्रिगेड विभाग में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मेडीकल दुर्घटना समूह बीमा कराये जाने एवं उक्त न्यूनतम दरदाता बीमा कम्पनी की दरें स्वीकृति के सम्बन्ध में प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही नगर निगम ग्वालियर के विभिन्न विभागों एवं क्षेत्रीय कार्यालयों पर आउटसोर्स द्वारा सफाई श्रमिकों से आगे कार्य कराये जाने हेतु सेंगर सिक्योरिटी एजेन्सी की कार्य अवधि आगामी 03 माह (दिनांक 01.04.2023 से 30.06.2023 तक बढ़ाये जाने एवं उस पर आने वाले व्यय की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत नई टेंडर प्रक्रिया करें तब तक अक्टूबर 2023 तक एजेंसी की कार्य अवधि बडाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई।
ई.डब्ल्यू. एस. (मलिन बस्ती) आवासीय इकाईयों के 24 हितग्राहियों के पंजीयन निरस्त करने के सम्बन्ध में सम्पदा अधिकारी, नगर निगम, ग्वालियर का पत्र क्रमांक 150/18/2/10/हा.सै./23/132 से प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही बालभवन, कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम परिसर में निर्मित बैम्बू रेस्टोरेन्ट को मासिक लायसेंस शुल्क पर आवंटन किये जाने के सम्बन्ध में निगमायुक्त के प्राप्त प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही वर्तमान पार्षदों के स्वास्थ्य बीमा कराने का प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए। साथ ही महापौर डॉ. सिकरवार की अध्यक्षता में अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।
0 Comments