G News 24: जिले के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा ऑडिट व अधोसंरचना अंतराल मूल्यांकन सर्वे

 कलेक्टर द्वारा गठित टीम ने शुरू किया 

जिले के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा ऑडिट व अधोसंरचना अंतराल मूल्यांकन सर्वे

मुरैना l मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की परियोजना महिलाओं के लिये सुरक्षित पर्यटन स्थल के अंतर्गत 27 अप्रैल गुरूवार को कलेक्टर अंकित अस्थाना द्वारा गठित दल ने पर्यटन स्थलों का सुरक्षा ऑडिट व अधोसंरचना अंतराल सर्वे शुरू किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम मितावली, पढ़ावली, वटेश्वर, शनिचरा मंदिर, सिहोनिया, कुतवार आदि का महिला सुरक्षा संबंधी मूल्यांकन किया गया। सभी पर्यटन स्थलों पर पाई गई कमियों का उल्लेख कर यह ऑडिट रिपोर्ट जिला प्रशासन व मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड को रिपोर्ट सबमिट की जाएगी। उसके आधार पर आने वाले विकास कार्यों को किया जाएगा।

 विगत 2 वर्षों से मुरैना जिले में कार्यरत मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की सहयोगी संस्था रागिनी फाउंडेशन एवं सुरक्षा ऑडिट के सहयोग से काम किया जाना है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों विशेषकर महिला पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिये सुरक्षा ऑडिट एवं अधोसंरचना अंतराल का आंकलन किया गया है। 

जिला  आबकारी अधिकारी मुरैना निधि जैन, जिला शिक्षाधिकारी मुरैना, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बानमोर, जिला पुरातत्व अधिकारी मुरैना अशोक शर्मा, जिला समन्वयक, एमजीएनएफ, मुरैना कृष्ण समदरिया, कॉआर्डीनेटर, रागिनी फाउंडेशन सनाउल्लाह खान और रागिनी फाउंडेशन को शामिल किया गया है।

मितावली, पढ़ावली, बटेश्वरा,  

टीम द्वारा पर्यटन स्थल पर कुछ कमियां देखने को मिली है, जिसमें मितावली में प्रकाश की कमी, कैमरे लगने की जरूरत है, साइन बोर्ड लगने की जरूरत है, हेल्पलाइन नंबर बोर्ड नहीं लगे हैं, पीने के पानी की कमी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments