कॉनफैडरेसन के प्रयासों से ...
फालोवर्स रैंक को हवलदार पदों पर मिलेगा प्रमोशन !
ग्वालियर l कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियर्स वेलफेयर एसोसिएशन चेयरमैन पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह द्वारा हाल ही में 17 अप्रैल 2023 को पैरामिलिट्री जवानों व उनके परिवारों के भलाई संबंधित मुद्दों को डीजी सीआरपीएफ, बीएसएफ जोकि वार्ब चेयरमैन भी हैं महानिदेशालय सीजीओ कॉम्प्लेक्स में विस्तार से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें प्रमुख मुद्दे सबसे निचले स्तर पर कार्यरत कमेरे वर्ग फालोवर्स रैंक को हवलदार पद पर पदोन्नति की गुहार लगाई थी।
जैसा कि मालूम है कि बीएसएफ सीआईएसएफ आईटीबीपी में सफाई कर्मचारी, नाई, धोबी, कुक ( फालोवर्स रैंक) को हवलदार बना दिया गया था लेकिन सीआरपीएफ में इस तरह के आदेश नहीं निकले थे। डीजी सीआरपीएफ की मुलाकात के ठीक एक दिन बाद यानी दिनांक 18 अप्रैल 2023 को सीआरपीएफ महानिदेशालय द्वारा कमेरे वर्ग के लिए पदोन्नति की लिस्ट जारी कर दी गई।जयेंद्र सिंह राणा के कहे अनुसार आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ यह कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियर्स वेलफेयर एसोसिएशन का कमाल है जो कि जवानों के भलाई संबंधित मुद्दों को लेकर पिछले 8 सालों से लगातार शांतिपूर्ण संघर्ष कर रहे हैं।
पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह ने कमेरे वर्ग के लिए प्रमोसन जारी करने हेतु वार्ब चेयरमैन डीजी सीआरपीएफ को साधूवाद दिया लेकिन आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा उक्त प्रमोसन लिस्ट में कुक व वाटर कैरियर का नाम गलती से छूट गया या शामिल नहीं किया गया जबकि कुक सुबह भोर में 3 बजे उठ कर कम्पनी व बटालियन जवानों के लिए चाय नाश्ता तैयार करता है , चाहे गर्मी हो या बरसात ओर रात को पुरे भांडे बर्तन साफ कर रात 10 बजे बिस्तर पकड़ता है।
जयेंद्र सिंह राणा के अनुसार कमेरे वर्ग के पदोन्नति देने से निचले स्तर पर कार्यरत फालोवर्स रैंक में एक नई उर्जा का संचार व कार्यक्षमता एवं मोराल में इजाफा होगा।
महासचिव रणवीर सिंह ने उम्मीद जताई कि सीआईएसएफ के रिटायर्ड कर्मियों को भी बडे दिल वाले डॉ एसएल थाउसेन डीजी सीआरपीएफ की हैसियत से मदिरा जारी करने के आदेश देंगे साथ ही सेना झंडा दिवस की तर्ज पर अर्ध सेना झंडा दिवस कोष स्थापित करने का प्रपोजल केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजेंगे। ज्ञातव्य रहे कि सीएलएमएस कम्प्यूटराईज्ड प्रणाली के तहत सीआईएसएफ जवानों को मदिरा देने से वंचित रखा गया है।
0 Comments