शूर्पणखा वाले बयान को लेकर ...
विजयवर्गीय को काले झंडे दिखाने पहुंचे आप कार्यकर्ताओं से पुलिस से हुई झूमाझटकी
ग्वालियर l अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने की कोशिश की। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी आप कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी हुई। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का लड़कियों के पहनावे को लेकर दिया गया बयान पीछा नहीं छोड़ रहा है। उन्हें इसे लेकर काफी विरोध झेलना पड़ रहा है। गुरुवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने की कोशिश की। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी आप कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी हुई।
गौरतलब है कि अभी हाल में ही भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय लड़कियों के पहनावे को लेकर एक विवादित बयान दिया था उसके बाद आम आदमी पार्टी लगातार इस बयान का विरोध प्रदर्शन कर रही है। जैसे ही कैलाश विजयवर्गीय अपने एक कार्यकर्ता के पास मुलाकात करने के लिए पहुंचे तो वहां पर आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि राय गुप्ता वहां पहुंच गईं और उनकी गाड़ी के सामने काले झंडे लेकर खड़ी हो गईं। जब तक कैलाश विजयवर्गीय बाहर नहीं आये तब तक वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी रहीं।
पुलिस को जानकारी लग गई। पुलिस के अधिकारियों ने आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और अच्छी राय गुप्ता को समझाया और वहां से जाने के लिए कहा, लेकिन वे वहां से नहीं हटीं और पुलिस से भी विवाद हुआ और जब कैलाश विजयवर्गीय कार्यकर्ता के घर से निकले तो काले झंडे दिखाने की कोशिश करने लगे। उसके बाद पुलिस ने काफी झूमाझटकी हुई और उसके बाद कैलाश विजयवर्गीय वहां से रवाना हुए।
0 Comments