G News 24:आवेदकों की समस्या को सुनकर समय-सीमा में कराएं निराकरण : निगमायुक्त श्री सिंह

 नगर निगम जन सुनवाई ....

आवेदकों की समस्या को सुनकर समय-सीमा में कराएं निराकरण : निगमायुक्त श्री सिंह

ग्वालियर l जनसुनवाई में आने वाले प्रत्येक आवेदक को सुनकर उनका नियमानुसार समय सीमा में निराकरण कराएं, कोई भी आवेदक एक ही समस्या के लिए बार-बार परेशान न हो। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह  ने आज जनसुनवाई के दौरान आम नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त आर के श्रीवास्तव, मुकुल गुप्ता, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उपायुक्तअमर सत्य गुप्ता, डॉ प्रदीप श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री कीर्तिवर्धन मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

नगर निगम के प्रशासनिक भवन में आयोजित जनसुनवाई के दौरान वार्ड 30 स्थित हरगोविन्द पुरम निवासी गुरुदयाल सिंह भदौरिया ने आवेदन देकर क्षेत्र में पानी की समस्या के निराकरण एवं उसी क्षेत्र में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क से अतिक्रमण हटवाने का आग्रह किया। जिसको लेकर निगमायुक्त श्री सिंह ने दोनों आवेदनों की मौके पर जांकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

वहीं बापूदंडी की गोठ निवासी संजय पुत्र धनराज ने आवेदन प्रस्तुत कर अनुंकंपा नियुक्ति के लिए आग्रह किया जिसको लेकर संबंधित अधिकारी को प्रकरण की जांच कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही सिदेश्वर नगर निवासी भूपेन्द्र सिंह  ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उन्हें महलगांव सिटीसेंटर में राजीव आवास योजनांतर्गत एक आवास के ब्लॉक में आवंटित हुआ था लेकिन उस पर किसी अन्य व्यक्ति का कब्जा है कृपया उसका कब्जा दिलाया जाए। जिसको लेकर निगमायुक्त श्री सिंह ने 7 दिवस के अंदर कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इसके साथ ही वार्ड 29 दर्पण कॉलोनी मॉडल स्कूल के पीछे गंदा पानी आने एवं नाले की सफाई कराने का आवेदन नागरिकों दिया गया जिसका तत्काल निराकरण कराने के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई के दौरान वार्ड 34 के अंतर्गत जलाल खां की गोठ, काजल टॉकीज के पीछे के निवासियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया कि क्षेत्र में शासकीय भूमि पर कब्जा कर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसको लेकर तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। वार्ड 6 स्थित सुनारन मोहल्ला, काशी नरेश का बाडा के निवासियों द्वारा आम रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर शिकायत की जिसको लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के दौरान विभिनन समस्याओं को लेकर कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए जिनके निराकरण के निर्देश दिए गए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments