G News 24:शहर से लेकर दूरस्थ गाँवों की बैंकों में पहुँचे वरिष्ठ अधिकारी

 लाइन में लगकर देखी पंजीयन की प्रक्रिया  ...

शहर से लेकर दूरस्थ गाँवों की बैंकों में पहुँचे वरिष्ठ अधिकारी 

ग्वालियर l शहर से लेकर जिले के दूरस्थ कस्बों व गाँवों में संचालित विभिन्न बैंक की शाखाओं में महिलाओं के खाते खुलवाने, खातों को आधार से लिंक कराने और डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिसरी ट्रांसफर) के काम को गति देने के उद्देश्य से गुरूवार को विशेष मुहिम चलाई गई। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न बैंक शाखाओं में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत पंजीकृत महिलाओं के सहयोग के लिये चलाई गई इस मुहिम का जायजा लेने पहुँचे। कलेक्टर श्री सिंह ने दीनदयालनगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया तथा विकासखंड घाटीगाँव के अंतर्गत बरई व घाटीगाँव के सेंट्रल बैंक का औचक निरीक्षण किया। 

कलेक्टर श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान निर्देश दिए कि बैंक के अलावा बीसी (बैंक कॉरस्पोंडेंट) और पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी खाते खुलवाने के लिये महिलाओं को प्रेरित करें। यहाँ पर खाते खुलवाने से एक बार में ही आधार सीडिंग व डीबीटी का काम भी हो जाता है। इससे बैंकों पर कम दवाब पड़ेगा और वहाँ पर पुराने खाते धारकों की डीबीटी का काम प्रमुखता से किया जा सकेगा। उन्होंने बरई के सेंट्रल बैंक में महिलाओं की भीड़ पाई जाने पर अपने समक्ष में टोकन बटवाए, जिससे महिलायें सुविधाजनक तरीके से बैंक संबंधी काम करा सकें। उन्होंने बैंकों में आधार मिलान एवं डीबीटी कार्य की प्रक्रिया भी देखी। 

गुरूवार को कलेक्टर सिंह के अलावा डबरा एसडीएम प्रखर सिंह सहित जिले के अन्य एसडीएम, नगर निगम के अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर जे पी गुप्ता, लीड बैंक अधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के समन्वयक, जनपद पंचायतों के सीईओ एवं लाड़ली बहना योजना के नोडल अधिकारी के रूप में तैनात विभिन्न विभागों के जिला व खंड स्तरीय अधिकारियों ने भी विभिन्न बैंकों में पहुँचकर खाता खुलवाने, आधार सीड़िंग व डीबीटी के काम को गति दिलाई। 

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बैंकों और लाड़ली बहना योजना के पंजीयन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था बनायें जिससे महिलाओं को बैंक संबंधी कार्य, पंजीयन और ई-केवायसी इत्यादि के लिये कम से कम इंतजार करना पड़े। 

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने गुरूवार को दीनदयालनगर स्थित मंगल भवन में संचालित लाड़ली बहना योजना के पंजीयन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंगल भवन की खिड़की पर लाइन में लगकर पंजीयन प्रक्रिया की वस्तुस्थिति जानी। इस केन्द्र पर दोपहर 2 बजे के बाद तीन घंटे के भीतर लगभग 85 महिलाओं का पंजीयन किया जा चुका है। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जब सर्वर डाउन होने की समस्या आए तब लाइन में लगीं सभी महिलाओं के मोबाइल नम्बर नोट कर लें और सर्वर ठीक होने पर उन्हें फोन करके पुन: बुलाएँ। उन्होंने चलने-फिरने में असमर्थ महिलाओं को वाहन भेजकर बुलाने के निर्देश भी दिए। श्री सिंह ने वार्ड-19 के अंतर्गत कुंज विहार कॉलोनी के पंजीयन शिविर का भी जायजा लिया।  

Reactions

Post a Comment

0 Comments