जीवन से संबंधित झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं…
शहर भर में धूमधाम से मनाई गई समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की जयंती
ग्वालियर l समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की जयंती शहर भर में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर जहां भाजपा कांग्रेस और बसपा ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया वही ओबीसी संगठनों और कुशवाहा समाज में चल समारोह निकाला। चल समारोह फूलबाग मैदान से विभिन्न रास्तों से होता हुआ गोल पहाड़िया पहुंचा जहां ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर बड़ा कार्यक्रम हुआ जिसमें बड़ी संख्या में कुशवाहा समाज और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों ने ज्योतिबा फुले को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। खास बात यह रही चल समारोह में मध्य प्रदेश सरकार उद्यानिकी राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह और पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा भी पैदल चले।
आपको बता दें ज्योतिबा फुले की जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए कुशवाहा समाज महीने भर से तैयारियों में जुटा था। शहर में निकाले गए इस चल समारोह में ज्योतिबा फुले के जीवन से संबंधित झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इन झांकियों में ज्योतिबा फुले के दलित उत्थान के लिए दिए गए योगदान को दर्शाया गया। आम आदमी पार्टी ने भी चल समारोह के स्वागत के लिए प्याऊ लगाई। इस मौके पर उपस्थित आम आदमी पार्टी की नेता रुचि राय गुप्ता ने ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 Comments