G News 24:बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट प्रदाय किये गए

 यातायात जागरुकता सप्ताह...

बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट प्रदाय किये गए 

ग्वालियर l ग्वालियर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर  राजेश सिंह चन्देल,भापुसे के निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात)  ऋषिकेश मीना,भापुसे के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 24.04.2023 से 30.04.2023 तक यातायात जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। ग्वालियर जिले में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरुकता लाने के लिए यातायात जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त सप्ताह के तीसरे दिन यातायात पुलिस द्वारा फूलबाग चौराहे पर लायंस क्लब ग्वालियर एवं मोंटाज कम्पनी मालनपुर  के सहयोग से बिना हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को हेलमेट प्रदाय किये गये। इस अवसर पर आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की गई।

जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में घटित होने वाली मृत्यु दर में अधिकांश लोगों की मृत्यु सिर में चोट लगने के कारण होती है। यदि वाहन चालक दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग करें, तो सड़क दुर्घटनाओ में होने वाली मृत्यु दर को काफी कम किया जा सकता है। इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.04.2023 को इन्दगंज, शिन्दे की छावनी, गोला का मन्दिर, सात न0 चौराहे, बारादरी चौराहे आदि पर वाहन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बिना नम्बर के वाहन व बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की गई। ग्वालियर यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 247 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 95,800/- रुपये का समन शुल्क वसूला गया। 

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन उक्त कार्यवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात नरेश अन्नोटिया, उप पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कनपुरिया, एवं थाना प्रभारी यातायात पूर्व सूबेदार हिमांशु तिवारी, प्रभारी थाना यातायात मध्य सूबेदार सोनम पारासर, एवं लायंस क्लब ग्वालियर के अनुपम तिवारी(अध्यक्ष),  विशाल बत्रा(सचिव), डा0 गौरव त्रिपाठी(सचिव) तथा मोंटाज कम्पनी के यूनिट हेड  के.के.खार्निज उपस्थित रहे ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments