G News 24:मुंबई ने दिल्ली को उसी के घर में धोया !

 दिल्ली की पारी 172 रनों पर सिमटी…

मुंबई ने दिल्ली को उसी के घर में धोया !

दिल्ली l आईपीएल 2023 का 16वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. आखिरी गेंद तक चले इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को उसी के घर में 6 विकेट से धूल चटा दी. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. दिल्ली की टीम बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने पूरे 20 ओवर खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. मुंबई इंडियंस के ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े. इसके बाद ईशान किशन 31 रन बनाकर रनआउट हो गए. 

हालांकि, रोहित शर्मा डटे रहे और उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाया. रोहित ने 45 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली. इसके अलावा तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 41 रन बनाए. आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करने आए कैमरून ग्रीन ने 8 गेंदों में 17 नाबाद रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. टीम डेविड भी 13 रन पर नाबाद रहे. दिल्ली के लिए पेसर मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए जबकि मुस्तफिजुर रहमान को 1 विकेट मिला. 173 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरे मुंबई के ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई है. टीम के 6 ओवर में बिना विकेट खोए 68 रन बन गए हैं. रोहित शर्मा 37 और ईशान किशन 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.   

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम 19.4 ओवर में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई. मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट जेसन बेहरेनडॉर्फ और पियूष चावला ने लिए दोनों ने 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा रिले मेरेडिथ को 2 जबकि ऋतिक शैकीन को 1 विकेट मिला. दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बनाए. अक्षर पटेल ने 25 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी अर्धशतक लगाते हुए 51 रन बनाए. मनीष पांडे ने भी 26 रनों का योगदान दिया.              

13 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन रहा. दिल्ली के कप्तान 46 रनों के स्कोर पर नाबाद हैं. इनके अलावा अक्षर पटेल भी 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अलावा मुंबई इंडियंस की तरफ से पियूष चावला ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए. दिल्ली कैपिटल्स ने पॉवरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की. क्रीज पर डेविड वार्नर(18) और मनीष पांडे(17) रन बनाकर मौजूद हैं. 6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन रहा.मुंबई के लिए ऋतिक शौकीन ने पहला विकेट लिया. उन्होंने ओपनर पृथ्वी शॉ को 15 रन के स्कोर पर पवैलियन भेजा.        

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (c), मनीष पांडे, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, एक्सर पटेल, अभिषेक पोरेल (wk), कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), इशान किशन (wk), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ

Reactions

Post a Comment

0 Comments