G News 24:ग्वालियर के पाँच कराते काज बने जज और रेफरी

 वर्ल्ड कराते फेडरेशन के नये नियमों के तहत...

ग्वालियर के पाँच कराते काज बने जज और रेफरी 

ग्वालियर। वर्ल्ड कराते फेडरेशन से संबद्धता प्राप्त कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा, डव्लूकेएफ के अपडेटेड नए काता एवं कुमिते नियमों से मध्यप्रदेश के  रेफ़री, जज, एवं कोचेज़ को अवगत कराने के  लिए, एम पी स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के द्वारा  सेमिनार एवं ततपश्चात परीक्षा का आयोजन किया गया।

सेमिनार में वर्ल्ड कराते फेडरेशन के काता एवं कुमिते के जज सेंसेई अनूप देथे के द्वारा कराते खेल के नए नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। ततपश्चात मध्यप्रदेश के लगभग 125 कराते काज़ ने कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा रेफ़री, जज एवं कोचेज़ की परीक्षा ली गई। कराते-डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि सेमिनार एवं परीक्षा में कराते-डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर की ओर से  शीहान सन्तोष पाण्डेय के नेतृत्व में पांच सदस्यों ने हिस्सा लिया। जिसमें, सेंसेई सतीश राजे ने रेफ़री परीक्षा में “ए“ ग्रेड प्राप्त की। वहीं अमन उसमानी, अनिल गिरी, मनजोत कौर एवं तान्या अग्रवाल गर्ग ने जज परीक्षा में “बी “ ग्रेड के साथ सफलता अर्जित की।

इस अवसर पर शीहान पाण्डेय ने बताया कि यह सफलता, ग्वालियर जिला के कराते खिलाड़ियों के प्रदर्शन में और अधिक सुधार लाने में मददगार साबित होगी। एसोसिएशन के कराते प्रशिक्षक धर्मेन्द्र नगेले, राकेश गोस्वामी, अमित यादव, सुशील बाबू एवं जितेंद्र शाक्य इस उपलब्धि पर रेफ़री और जजेज को बधाई दी है।


Reactions

Post a Comment

0 Comments