सरकार ने जन्मस्थली के लिए साढे तीन एकड़ जमीन दी...
देश में हमारी सरकार बनेगी तो हम भोपाल में बाबा साहेब की सबसे बड़ी प्रतिमा लगाएंगे : कमलनाथ
इंदौर l संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती शुक्रवार को देशभर में धूमधाम से मनाई गई। मध्य प्रदेश के महू स्थित बाबा साहेब की जन्मस्थली पर मुख्य कार्यक्रम हुआ। सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत कई दिग्गजों ने जन्मस्थली पर पहुंचकर बाबा साहेब को नमन किया। महू में धर्मशाला बनाने के लिए सेना की एनओसी के बाद सीएम शिवराज ने साढ़े तीन एकड़ जमीन आंबेडकर मेमोरियल सोसायटी को सौंप दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महू में अपने संबोधन में कहा कि एक जमाना था जब यहां स्मारक नहीं था। ये सौभाग्य भाजपा की सरकार को मिला। पहले यहां अनुयायी अपने साथ भोजन लेकर आते थे। हमने महू में बाबा साहेब महाकुंभ शुरू किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महू में धर्मशाला के लिए जमीन मांगी गई थी। महू में जमीन सेना की है। रक्षा विभाग ने साढ़े तीन एकड़ जमीन की एनओसी दे दी। मुख्यमंत्री ने जमीन के दस्तावेज आंबेडकर स्मारक समिति के पदाधिकारियों को सौंपे।
प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि बाबा साहेब के जीवन का अनुसरण सभी को करना चाहिए। उन्होंने कभी नशे का सेवन नहीं किया। लगातार उच्च शिक्षा ग्रहण कर उन्होंने खुद को योग्य बनाया। इस दौरान सीएम मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद थे। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी महू पहुंचे। वे भीम सेना के प्रमुख चंद्रशेखर के साथ महू आए और दोनों नेताओं ने बाबा साहब को नमन किया। बाबा साहेब की जन्मस्थली पर अखिलेश यादव करीब 15 मिनट रुके और श्रद्धांजलि देकर रवाना हो गए।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बाबा साहेब की जन्मस्थली पर कहा कि डॉ. आंबेडकर ने इतना अच्छा संविधान बनाया है कि उसकी नकल कई देशों ने की, लेकिन उनकी जन्मस्थली पर आकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह झूठ बोलते हैं। न महू में जमीन मिली, न ही धर्मशाला बन पाई। कमलनाथ ने कहा कि देश का अच्छा संविधान आज गलत हाथों में है। प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तो हम भोपाल में बाबा साहेब की सबसे बड़ी प्रतिमा लगाएंगे।
0 Comments