केजरीवाल को सीबीआई समन...
ग्वालियर में आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का जलाया पुतला
ग्वालियर l दिल्ली में चल रहे राजनेतिक घटनाक्रम में केंद्रसरकार और दिल्ली सरकार में चल रहे बड़े टकराव के बीच आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को आए सीबीआई समन पूछताच के लिए सीबीआई हेडक्वार्टर बुलाने के खिलाफ दिल्ली से लेकर पूरे देश में राजनेतिक बबाल देखने को मिला आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बेहद अक्रोशित नजर आए पूरे देश में सभी जिला मुख्यालयों पर भारी प्रदर्शन हुए ग्वालियर में फूलबाग चौराहे पर आमआदमी पार्टी के बड़ी सख्या में कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में इकठ्ठे हुए और भारी अक्रोषित होकर प्रदर्शन नारे बाजी की और केंद्रसरकार का पुतला जलाया और मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर तख्तियां लेकर फूलबाग पर धरना दिया l
आमआदमी पार्टी जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने मीडिया से कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री जी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी से बुरी तरह भयभीत है आम आदमी पार्टी की देश में बढ़ती स्वीकारता लोकप्रियता से बीजेपी जी डर गई है जबसे आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी ने बीजेपी और गौतम अडानी के भ्रष्टाचार को उजागर किया प्रधानमंत्री जी की डिग्री पर सवाल किए हैं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी को रोकना चाहती है इसीलिए तानाशाही पर उतर आई हैं केंद्र की तोता एजेंसी सीबीआई से अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहते है मध्यप्रदेश में जो आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता बड़ रही है उससे भयभीत हैं और जिससे अरविंद जी मध्यप्रदेश,राजस्थान में होने वाले चुनाव में प्रचार करने ना पाए इसलिए अब अरविंद केजरीवाल को बीजेपी जेल में डालना चाहती हैं अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी देशभक्त लोगो का दल है हम डरने रुकने वाले नही हैं l
आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन में मुख्यता प्रदेश के पदाधिकारी प्रदेश महासचिव रोहित गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि गुप्ता,महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष मनीक्ष सिंह तोमर जिलाध्यक्ष अमित शर्मा,यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष विक्रम लोधी,लोक सभा इंचार्ज राहुल गौर,लोकसभा उपाध्यक्ष भानु सिंह परिहार,लोक सभा उपाध्यक्ष बीबी जोशी,लोक सभा उपाध्यक्ष अटल शर्मा,लोकसभा उपाध्यक्ष पवन चोपड़ा, मोहन पाल,लोकसभा सचिव अहिवरन सोलंकी,पूर्व संगठन मंत्री कुलदीप बाथम,लोकसभा सह सचिव शैलेंद्र भदौरिया,लोकसभा सह सचिव आशीष राय,महिला विंग जिला अध्यक्ष शीला आर्य,जिला सचिव अनीश खान,जिला उपाध्यक्ष रूप चंद्र जैन,जिला उपाध्यक्ष,सतीश राय,जिला उपाध्यक्ष गौरव सक्सेना,जिला उपाध्यक्ष सपना राठौर,जिला सह सचिव शिशुपाल यादव,जिला सहसचिव जीतू कुशवाह,जिला सह सचिव संजय देहलवार ,जिला सह सचिव मनीष सिसोदिया,जिला सह सचिव सुमित पाल,जिला सह सचिव कृष्ण कुशवाह,जिला सह सचिव मनीष शर्मा,अर्जुन शर्मा,दीपक शाक्य,दीपक सोनी,प्रशांत माथुर,सोनू प्रजापति,सोनू रजक,पंकज आर्य,बिनोद सिकरवार,मोहन पाल, ओपी उपमन्यु,कुशवाह हमीद खान,ज्योति राठौर, अंकल, आरके के जैन,शुक्ला जी,निलेश कुमार,मोहन जाटव,जितेंद्र सिंह आमत्र,मनीष कुमार,सहित सेकडो कार्यकर्ता शामिल हुए।
0 Comments