G News 24:अनुसूचित जाति की हर जाति के लिए बनेगा अलग-अलग जनकल्याण आयोग !

 महाकुंभ में मुख्यमंत्री ने की घोषणा ...

अनुसूचित जाति की हर जाति के लिए बनेगा अलग-अलग जनकल्याण आयोग

ग्वालियर । ग्वालियर के ऐतिहासिक मेला ग्राउंड में रविवार को हुए अंबेडकर महाकुंभ में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की अनुसूचित जाति वर्ग में आने वाली सभी जातियों के लिए अलग-अलग जनकल्याण आयोग का गठन किया जाएगा जिससे उनकी समस्याएं जानी जा सके और उनका निदान किया जा सके। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है।भारतीय जनता पार्टी 24 घंटे काम करने वाली पार्टी है जन-जन की चिंता करने वाली पार्टी है।

राज्य सरकार प्रदेश के पढ़े-लिखे युवाओं को स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण दिलाएगी । युवाओं प्रशिक्षण के दौरान 8100 प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में 5 क्रांति करने जा रही है। देश के युवाओं को महिलाओं, छात्रों को सशक्त बनाने का काम करेंगी।

महाकुंभ को संबोधित करते हुए  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से मेरा रिश्ता है यह रिश्ता भारतीय होने की वजह से नहीं यह रिश्ता मध्यप्रदेश में उनके जन्म लेने से नहीं यह रिश्ता मेरे मराठा होने की वजह से है मेरे पत्नी के पूर्वजों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की शिक्षा दीक्षा के लिए प्रबंध किया । शिक्षा पूरी होने के बाद सयाजीराव गायकवाड ने राजकाज में उनकी मदद ली।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा की भारतीय जनता पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री बनने के बाद जब वह 2006 में पहली बार  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे। मंत्री के साथ बाबा साहब अंबेडकर की जन्म भूमि महू गए थे। कांग्रेस के शासनकाल में मुख्यमंत्री उन्हें कभी भी बाबा साहब अंबेडकर की जन्म स्थली को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की दृष्टि से कोई काम नहीं किया यह काम भारतीय जनता पार्टी सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने किया आज महू देश और विदेश में बाबासाहेब आंबेडकर के राष्ट्रीय स्मारक बनने के बाद चर्चित हो गया है लाखों लोग उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने आते हैं। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर एक विश्वविद्यालय की स्थापना भी की है और इसी वर्ष साहब की जन्मभूमि पर आने वालों के लिए एक विशाल धर्मशाला का निर्माण किए जाने का संकल्प किया है यह संकल्प बाबा साहब की 133 वी जन्म जयंती तक पूरा किया जाएगा जिससे यहां आने वाले बाबा साहब के अनन्य भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। कार्यक्रम को  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट सांसद विवेक शेजवलकर, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने भी संबोधित किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments