G News 24:संगीत-महफ़िल में गूंजे संगीत के मधुर स्वर

 विश्व धरोहर एवं स्मार्ट सिटी स्थापना दिवस पर ...

संगीत-महफ़िल में गूंजे संगीत के मधुर स्वर

ग्वालियर। संगीत की अपनी तासीर है। कहते है कि सच्चे सुर पत्थर को भी पिघला सकते हैं। सुरों की ऐसी ही तासीर आज महाराज बाड़े के ऐतिहासिक टाउन हॉल में नुमायाँ हुई। हेरिटेज डे व स्मार्ट सिटी स्थापना दिवस के अवसर पर संगीत - महफ़िल के तहत यहां हुई संगीत सभा मे संगीत कलाकारों के सुरों ने ऐसा जादू किया कि श्रोता उसमें मंत्रमुग्ध हो गए। ग्वालियर की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को उसके मूल सौंदर्य स्वरूप में संरक्षित रखने के प्रति संकल्पित स्मार्ट सिटी का स्थापना दिवस एवं विश्व धरोहर दिवस को एक उत्सव के स्वरुप में मनाने हेतु स्मार्ट सिटी व श्रीरंग संगीत एवं कला संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में संगीत महफ़िल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इसमें ग्वालियर के वरिष्ठ गायक पंडित उमेश कंपूवाले, डॉ रंजना टोणपे, डॉक्टर पारुल दीक्षित व नवनीत कौशल द्वारा शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रस्तुत किया गया, वही संगति कलाकार के रूप में विकास विपट व विवेक जैन ने किया।संगीत महफ़िल की पहली प्रस्तुति पंडित उमेश कंपूवाले ने अपने शास्त्रीय गायन से की तो वही गायिका डॉ रंजना टोणपे ने ठुमरी गाकर सभी श्रोतागण को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में डॉ पारुल दीक्षित ने "आज जाने की जिद्द न करो" गजल गाकर अपनी प्रस्तुति दी। 

इस अवसर पर अपने संक्षिप्त उदबोधन में स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने कहा कि हमारा मकसद संगीत को बढ़ावा देने के साथ उसे पर्यटन से जोड़ने का है ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक यहां की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जान सके। आने वाले दिनों में संगीत से जुड़े स्थानों पर ऐसे ओर कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा कि यहां के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए हम सभी संसाधन उपलब्ध कराएंगे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा संगीत कलाकारों का श्रीफल शाल और स्मारिका देकर स्वागत किया गया। 

वही इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के विभिन हेरिटेज और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए गए विकास कार्यो को समर्पित विवरणिका का भी विमोचन अतिथियों और संगीत कलाकारों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृति कर्मी अशोक आनंद ने किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments