दर्ज मुकदमे वापसी की मांग को लेकर ...
भूख हड़ताल पर बैठी आशा ऊषा सहयोगियों को मिला आमआदमी पार्टी का साथ !
ग्वालियर l पिछले कई समय से फूलबाग पर धरने पर बैठी आशा ऊषा सहयोगी अनिश्चित कालीन शांतिपूर्वक धरने पर बैठी है अभी हाल में बाबा साहब की जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में ग्वालियर में मेला ग्राउंड में एक बड़ा आयोजन हुआ था उसमे प्रशासन के बुलावे पर मुख्यमंत्री से अपनी बात और मांग रखने के लिए आशा सहयोगी महिला गई थी परंतु वहा से उनको निराशा हासिल हुई मुख्यमंत्री इन आशा ऊषा कार्यकर्ताओ से नही मिले बात तब बड़ गई जब इन महिलाओं पर मुकदमे दर्ज होकर गोले के मंदिर थाने का नोटिस और सीएमओ का कारण बताओ नोटिस घरों पर चस्पा कर दिया गया जब ये बात आशा ऊषा सहयोगी तब पहुंची तो इनकी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कौरव के नेतृत्व में भूख हड़ताल पर बैठ गई और उनसे मिलने आम आदमी पार्टी के नेता महिला विंग अध्यक्ष मनीक्षा तोमर,जिलाध्यक्ष ग्वालियर अमित शर्मा एड,लोकसभा इंचार्ज राहुल गौर,महिला विंग अध्यक्ष शीला आर्य दीपक सोनी और कई कार्यक्रता रात को ही मिलने पहुंचे और सुबह कलेक्ट्रेट पर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा।
जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने मीडिया को बताया कि बीजेपी के हवा हवाई वादों और जमीन महिलाओं के प्रति व्यवहार कैसा है ये जीता जागता उदाहरण हैं एक तरफ भासनो में वोट की फसल काटने के उद्देश्य से महिलाओं का मामा कहा जाता है और दूसरी और महिलाएं जब मुख्यमंत्री से मिलने अपनी बात अपनी पीड़ा रखने जाती है तो अपनी बहनों पर कानूनी मुकदमे लाद दिए जाते है जिसके खिलाफ आशा ऊषा सहयोगी भूख हड़ताल पर बैठी है उनकी तबियत खराब हो रही और प्रशासन का कोई व्यक्ति सुध लेने तक नही आता आम आदमी पार्टी ने आज कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा है 7 दिवस का अल्टीमेटम दिया है अगर जूठे मुकदमे आशा ऊषा सहयोगियों के ऊपर से वापस नहीं लिए जाते तो आमआदमी पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी
आज के ज्ञापन में मुख्यता महिला विंग की अध्यक्ष मनीषा सिंह तोमर,प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग विक्रम लोधी जिला अध्यक्ष शहर अमित शर्मा,जिला अध्यक्ष ग्रामीण सुमित बघेल,ज्वाइंट सेक्रेटरी कुलदीप बाथम,लोकसभा प्रभारी राहुल गौर,जिलाध्यक्ष महिला विंग शीला आर्य, ओबीसी ग्रमीण जिला अध्यक्ष मोहन पाल ग्रामीण जिलाध्युष फूलकुआर,जिलाध्यक्ष यूथ विंग ललित जायसवाल,चंद्र पाल भदौरिया,सपन भारद्वाज,बिनोद पाल, प्रसांत माथुर,सुनील राजपूत,कुलदीप व्यास,दीपक तनेजा,गौरव भदौरिया सहित सैकड़ों लोग ज्ञापन ने शामिल हुए।
0 Comments