G News 24 :मदाखलत अमले ने मुरार में यातायात किया सुगम, हटाया अतिक्रमण

 कार्यवाही करते हुए सामान जप्त किया…

मदाखलत अमले ने मुरार में यातायात किया सुगम, हटाया अतिक्रमण  

ग्वालियर। नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा शहर की प्रमुख सड़कों पर सुगम यातायात एवं आम नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर यातायात में बाधक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उपायुक्त मदाखलत सत्यपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देशन में निगम के अमले द्वारा आम नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर सड़क पर यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मदाखलत अधिकारी सत्येंद्र सिंह भदोरिया द्वारा कंपू स्थित 1000 बिस्तर के अस्पताल के बाहर मुख्य सड़क को यातायात के लिए सुगम कराया गया तथा 12 ठेले एवं यातायात में बाधक अन्य सामग्री जप्त की गई।

इसके साथ ही मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र चौहान एवं किशोर चौहान द्वारा मुरार सदर बाजार क्षेत्र में यातायात को सुगम करने तथा आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए वृहद स्तर पर अभियान चलाकर 10 ठेले, 10 तराजू, 50 क्रेट, डलिया, बांस ,बल्ली ,बेंच तथा यातायात में बाधक अन्य सामग्री जप्त कर अतिक्रमण करने वालों को पुनः अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। इसके साथ ही निगम के अमले द्वारा शहर भर में अवैध अतिक्रमण एवं अवैध रूप से लगे कटआउट, बैनर पोस्टर हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज मदाखलत अमले द्वारा पूर्व विधानसभा के नाका चन्द्रबदनी,विक्की फैक्ट्री एवं विवेकानंद तिराहे पर मुख्य मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण करने पर कार्यवाही करते हुए सामान जप्त किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments