G News 24:बाबा साहब की प्रतिमा के नीचे बैठकर कांग्रेस ने दिया धरना

 पब्लिक स्कूलों में दलितों के प्रवेश पर रोक के खिलाफ ...

बाबा साहब की प्रतिमा के नीचे बैठकर कांग्रेस ने दिया धरना

ग्वालियर। कांग्रेस ने भाजपा पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है। रविवार को अंबेडकर पार्क फूलबाग पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व मे धरना दिया गया। इस अवसर पर डॉ शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश मे पिछले कई सालों से प्रदेश के पब्लिक स्कूलों मे 3, 3 अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिए जाते रहे है। लेकिन वर्ष 2018 से प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस महत्वपूर्ण योजना को बंद कर दिया है। जिससे गरीब दलित विद्यार्थियों का प्रवेश द डेली कॉलेज, सिंधिया स्कूल व सैंट जेवियर स्कूल मे बंद हो गया है।

रविवार सुबह नौ बजे से दिए गए धरने को संबोधित करते हुए देवेंद्र शर्मा ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को ग्वालियर मे अंबेडकर महाकुंभ सम्मेलन कर रहे है। वही दूसरी तरफ इन स्कूलों मे दलित छात्र छात्राओं का प्रवेश बंद करके दलितों के प्रति भाजपा की क्या मानसिकता है इसको उजागर कर रहे हैं। देवेंद्र शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मांग कि है कि प्रदेश के 3 पब्लिक स्कूलों मे दलित छात्र छात्राओं के प्रवेश की योजना को तत्काल लागू किया जाए ताकि गरीब दलित विद्यार्थियों को भी इन स्कूलों मे पढऩे का मौका मिल सके। बाबा साहब ने हमेशा शिक्षा पर जोर दिया है। आज भाजपा उन्ही के मिशन को बंद करना चाहती है। 

धरने पर विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा, महाराज सिंह पटेल, प्रभु दयाल जोहरे, संजीव दीक्षित, महादेव अपोरिया, जेएच जाफरी, सुरेंद्र यादव, राजेश बाबू, राकेश शर्मा, चतुर्भुज धनोलिया, तरुण यादव, आदित्य सेंगर, सोहिल खान, अवदेश कौरव, सतेंद्र नागर, कमलेश मंसूरिया, पार्षद सुरेन्द्र साहू, अंकित कठ्ठल, अशोक सिकरवार, अतुल जेन, संदीप यादव, अनिल चैहान, राहुल सिह बघेल, राकेश सिंह परिहार, कमलेश मंसूरिया, कुलदीप टेगेार, अशोक सुमन, दीपेन्द्र सिंह यादव, कल्लू तौमर, संजय नरवरिया, सोहिल खान, महेन्द्र कुमार चैकोटिया, राजा भदोरिया, राजेश दिवाकर, राजेश तौमर, धीरेन्द्र जाटव, गोविंद राव थोराठ, नरेश विरथरे, सजयं माहोर, वीरेन्द्र सिंह यादव, दलवीर सिंह चैहान, गजेन्द्र, अनिल सिंह चैहान, अनुप मिश्रा, गोरव तिवारी, विजय सिंह मोर्य, योगेश शिवहरे, अशोक कुमार सूर्यवंशी,जगदीश पवैया, उमेश कुशवाह, रामनिवास शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments