दलितों पर हो रहे अत्याचारों को बताएंगे...
230 विधानसभाओं में पहुंचेगी बीएसपी की बहुजन राज अधिकार यात्रा !
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में अपने परंपरागत वोटर को एकजुट करने के लिए के लिए बीएसपी(बहुजन समाज पार्टी) ने रणनीति तैयार की है। इसी कड़ी में ग्वालियर अंचल से बहुजन राज अधिकार यात्रा की शुरुआत बीएसपी ने की है। यात्रा के जरिए लोगों को अपने अधिकारों के बारे में बताया जाएगा साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के द्वारा एससीएसटी, ओबीसी पर हो रहे अत्याचारों का पाठ पढ़ाया जाएगा।असल में इस यात्रा का मकसद विधानसभा चुनाव में दलित वोटरों को साधना है।
कांग्रेस व भाजपा लगातार दलित वोटर को लुभाने के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं। यही कारण है कि बसपा पर बहुजन राज अधिकार यात्रा निकाली पड़ी है।बता दें कि ग्वालियर के फूलबाग स्थित अंबेडकर पार्क से बीएसपी ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया और बहुजन राज अधिकार यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा शहरी क्षेत्रों में भ्रमण करने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचेगी, जहां आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपने वोटरों को साधने के साथ साथ यात्रा प्रदेश की 230 विधानसभा में जाकर अपने परंपरागत वोटर को एकजुट करने की कोशिश करेगी।
यात्रा के जरिए लोगों को बहुजन समाज पार्टी की नीति और बीजेपी कांग्रेस के झूठे वादों को लेकर लोगों को बताया जाएगा और इस यात्रा के जरिए जो खोए हुए वोट हैं उनको वापस लाने के लिए प्रयास करेगी।बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी रमेश अहिरवार का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी अपने इस रथ यात्रा के माध्यम से बहुजन समाज और सर्व समाज के गरीब किसान और मजदूर को पूरे मध्यप्रदेश में घूम घूम कर जगाने का काम कर रही है। जिस तरह से इस देश के 77 साल की आजादी के अंदर झूठे वादे और खोखले नारे का शिकार कांग्रेस और बीजेपी ने बनाया है। इसके लिए हम इस रथ यात्रा के जरिए हम जनता को जागरूक करने का प्रयास करेंगे। इस यात्रा की शुरुआत ग्वालियर से की जा रही है यह पूरे 220 विधानसभा के हर जिले तक पहुंचेगी।
0 Comments