G News 24: पीएम नरेंद्र मोदी 24 को रीवा के बघेलखंड में 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलन्यास

 मध्य प्रदेश के चुनावी महाभारत में ...

पीएम नरेंद्र मोदी 24 को रीवा के बघेलखंड में 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलन्यास

रीवा l मध्य प्रदेश के चुनावी महाभारत में रीवा की धरा पर 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन विन्ध्य के लिए अनेक सौगातें लेकर आएगा . चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आने जाने का क्रम बढ़ गया है, 18 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल आए थे .

वहीं दूसरी बार पीएम फिर एमपी आने वाले हैं, वे 24 अप्रैल को रीवा में होने वाले आयोजित पंचायती राज दिवस समारोह में शामिल होंगे . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रीवा की धरा पर आगमन विन्ध्य के लिए अनेक सौगातें लेकर आएगा l उनका आगमन मध्य प्रदेश के लिए सौभाग्य है.

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का शुभारंभ कर पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे, इस दिन वो सात हजार करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित जल जीवन मिशन योजना का शिलान्यास करेंगे .प्रधानमंत्री आवास योजना के चार लाख से अधिक हितग्राहियों को गृह प्रवेश और स्वामित्व अधिकार के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से दावेदारों में होड़ मच गई है, समर्थकों के साथ अपनी दावेदारी की ताल ठोकेंगे.

Reactions

Post a Comment

0 Comments