G.Newsm24 : गरीब बच्चों का आरटीई के तहत प्रवेश सहायता केंद्र

कांग्रेस सदभावना ने शुरू किया...

गरीब बच्चों का आरटीई के तहत प्रवेश सहायता केंद्र

ग्वालियर l रविवार को  ग्वालियर कांग्रेस सदभावना अध्यक्ष विष्णु कान्त शर्मा के नेतृत्व ट्रेनिंग आर.टी ई. (शिक्षा से वंचित व कमजोर वर्ग आवेदक के लिए शिक्षा का अधिकार) के तहत निजी (प्राइवेट) स्कूलों में मुफ्त प्रवेश की प्रकिया की जानकारी सम्बन्धी कार्यशाला गाँधी हॉउस गाँधी नगर पर हुई जिसमे आर.टी.ई के तहत प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी गई और गरीब बच्चों को  आरटीई के तहत प्रवेश के लिए सहायता नंबर 9425126069  जारी किया जिस पर कोई भी कभी भी सहायता के लिए फोन कर सकता हैं कांग्रेस सदभावना प्रकोष्ठ हर संभव सहायता करेगा 

किस प्रकार आवेदन करें -

  1. सबसे पहले http://rteportal.mp.gov.in/  पर विजिट करेंI
  2. वेब होमपेज पर, आगे बढ़ने के लिए “आरटीई प्रवेश” पर क्लिक करें।
  3. एमपी आरटीई प्रवेश 2022-23 में जाने से पहले, पहले सभी प्रवेश दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  4. फिर “ऑनलाइन आवेदन पत्र” विकल्प पर क्लिक करें।
  5. जब आप एक विंडो पर क्लिक करते हैं, तो एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  6. अब सभी आवश्यक विवरण भरें और प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “अंतिम सबमिशन” बटन पर क्लिक करें।

आवेदन का परिणाम जानने हेतु -

  • सबसे पहले http://rteportal.mp.gov.in/ पर क्लिक करें।
  • आरटीई पोर्टल पर क्लिक करें और “प्रवेश चेक-इन” पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरें और एंटर पर क्लिक करें।
  • अब टैब पर दिखाई गई सूची में बच्चे का नाम टाइप करें।

विधालयों की सूची कैसे निकालें -

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://rteportal.mp.gov.in/ पर जाएं।
  2. RTE पोर्टल पर क्लिक करें और “एडमिशन इन स्कूल” पर जाएं
  3. दिए गए स्कूल कोड और कैप्चा टाइप करें और प्रवेश की सूची पर क्लिक करें।
  4. अब RTE MP School List 2023 आगे आपकी स्क्रीन पर देखें।
  5. नि:शुल्क शिक्षा योजना मध्य प्रदेश (MP) के तहत नए विद्यालयों का पंजीकरण चल रहे हैं। जल्द ही अपडेटेड स्कूल लिस्ट आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध होगी।

किसी प्रकार की शिकायत व जानकारी  के लिए संपर्क करें, सी.एम. हेल्पलाइन नं :- 181 अथवा अपने जिला स्तर पर नजदीकी बी.आर.सी. कार्यालय संपर्क करें, District Education Office, Collectorate, 0751-2421242, deogwa_mp@nic.in  ; Zilla Siksha Kendra, 0751-2433387, zskgwaliormp@gmail.com, कांग्रेस सदभावना आर.टी.ई  के तहत गरीब बच्चों के प्रवेश हेतु सहायता के लिए टीम कार्य करेगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments