मानवता की सेवा के लिये सम्पूर्ण जीवन को समर्पित कर वाले…
हर प्राणी में ईश्वर का दर्शन करते थे दाऊ साहब श्री अर्जुन सिंह जी : यदुनाथ सिंह
ग्वालियर। राजनीति के महान संत जिन्होंने अपने सम्पूर्ण जीवन को समर्पित कर दिया था। मानवता की सेवा के लिये जो संसार के हर प्राणी में ईश्वर का दर्शन करते थे। ऐसे महा मानव जो देवदूत थे। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व राज्यपाल पूर्व केंद्रीय संचार, वाणिज्य और मानव संसाधन मंत्री, अखिल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष तथा लोकसभा के नेता गरीबो व शोषितों के मसीहा परमपूज्यनीय दाऊ साहब श्री अर्जुन सिंह जी की पुण्यतिथि पर आज A 5 साइड नम्बर 1 होटल सेंट्रल पार्क के पीछे सिटी सेन्टर ग्वालियर में श्रद्धांजलि सभा मध्यप्रदेश काँग्रेस के पूर्व महामन्त्री यदुनाथ सिंह तोमर के द्वारा आयोजित की गई।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस ग्रामीण के संगठन मंत्री रवींद्र सिंह चौहान मध्यप्रदेश काँग्रेस केपूर्व सचिव व एन एस यू आई के राष्ट्रीय डेलीगेट भानुप्रताप तोमर, ब्लाक काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राम मंदिर श्री राजीव दीक्षित, राजेश भदौरिया, श्याम वीर तोमर पोरसा ब्लाक के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष मुकुट सखवार जिला, श्री हिमांशु आरस, किसान काँग्रेस देवेन्द पाठक, एस एस डंडोतिया, तौफीक अहमद सहित दाऊ साहब के समर्थक और काँग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर के दाऊ साहब को याद किया।
यदुनाथ तोमर ने कहा आज की राजनीति में ऐसे महा विरले होते है जो मानवता की सेवा का भाव रखते है दाऊ साहब सदैव दीन हीन दलित शोषित वंचित मातृशक्ति अगड़ा पिछड़ा दलित शोषित अल्पसंख्यक, किसान मजदूर युवा सभी के उत्थान की बात करते थे और सदैव हर किसी की मदद करते थे क्योकि दाऊ साहब सर्वहारा वर्ग के हित चिंतक थे। मानवता की सेवा ही उनका मूल धर्म था। आज की राजनीति में उनकी कमी महसूस होती है।
0 Comments