G.News 24 : आप की आवाज से बुक होगा आपका ट्रेन का टिकट !

भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए  ऐसी सुविधा जिसके तहत…

आप की आवाज से बुक होगा आपका ट्रेन का टिकट !

IRCTC l  भारतीय रेलवे  यात्रियों के लिए  ऐसी सुविधा ला रही है जिसके तहत आप बोलकर अपना टिकट बुक करा सकते है !भविष्य में अब आपको IRCTC के जरिए टिकट बुक करते वक्त अपनी जानकारी भरने की जरूरत नहीं होगी l अभी आप जब ऑनलाइन अपना टिकट बुक कराते है तो आपको अपनी जानकारी भरने की जरूरत होती है पर आने वाले वक्त में आप बोलकर भी अपनी जानकारी भर सकते हैं यह संभव होगा l 

इस नए फीचर से आपको डिटेल भरने के झंझट से मुक्ति मिल सकती है क्योंकि आईआरसीटीसी आस्क दिशा (IRCTC Ask Disha 2.0) में कई बदलाव कर रहा है जिस कारण ऑनलाइन टिकट बुक करने में कम वक्त लगेगा आईआरसीटीसी (IRCTC)का कहना है की वॉयस कमांड के जरीय टिकट बुकिंग का ट्रायल शुरू हो चुका है इसमें कामयाबी मिली है अब यात्रियों को IRCTC की तरफ जल्द यह सुविधा मिल सकती है l 

आसानी से अपना टिकट बुक कर सकते हैं इतना ही नहीं टिकट का प्रिव्यू , प्रिंट और शेयर भी कर सकते हैं यात्री वॉइस कमांड के जरिए ही ट्रेन से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं l आस्क दिशा रेलवे ने यात्रियों के सवालों के लिए बनाया है इस फीचर के जरीय यात्री अंग्रेजी और हिंदी में अपना सवाल पूछ सकते है वॉयस कमांड से टिकट बुक करने की सुविधा मिलने से सभी वर्गों के यात्रियों के लिए रेलवे टिकट बुक करना पहले से ज्यादा आसन हो जाएगा l

Reactions

Post a Comment

0 Comments