नवागत एसपी ने ली जिले के थाना प्रभारियों की बैठक…
किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : श्री चन्देल
ग्वालियर। नवागत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चन्देल, ने मंगलवार की शाम को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में जिले के समस्त थाना प्रभारियों की बैठक कर उपस्थित थाना प्रभारियों से उनका परिचय प्राप्त किया। तद्उपरान्त नवागत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्र के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की और थानावार लंबित अपराधों, लंबित चालान, लंबित मर्ग, सीसीटीएनएस, महिला संबंधी अपराध एवं सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों व क्षेत्र की कानून व यातायात व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पूर्व नवागत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा प्रातः पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली गई।
बैठक में उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के उपरान्त उनसे कहा कि पुलिस की समाज में महती भूमिका है, इसलिए हमें पुलिस विभाग की गरिमा बनाए रखने के लिए कानून की हद में रहकर नियमानुसार कार्यवाही करनी चाहिए। पुलिस विभाग के किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की कोई जाति नहीं होती है वह सिर्फ पुलिसवाला होता है और हमे इसी भावना के साथ काम करना चाहिए। राजपत्रित अधिकारियों की बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश दंडोतिया, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयराज कुबेर, अति. पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम गजेन्द्र सिंह वर्धमान, सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध षियाज़ के.एम.,भापुसे सहित समस्त सीएसपी/एसडीओपीगण उपस्थित रहें।
बैठक में नवागत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से कहा कि यातायात पुलिस के साथ ही थाना प्रभारी की भी अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है। इसलिए प्रत्येक थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखें और रोड़ पर अतिक्रमण करने वालों को समझाइस दें। थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग अभियान चलाएं, इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों तथा क्षेत्रों में पुलिस बल को लगाया जाए जो आसमाजिक तत्वों पर निगाह रखें। एसपी ग्वालियर ने लंबित समंस वारंट की शत प्रतिशत तामील कराने के निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिए साथ ही उन्हे शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों तथा बिना नम्बर के दो पहिया व चार पहिया वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।
बैठक में उन्होने कहा कि थाने अथवा कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर आने वाले पीड़ित की बात को सहानुभूति पूर्वक एवं गंभीरता से सुना जाकर विधि सम्मत कार्यवाही की जाए। बैठक में एसपी ग्वालियर ने कहा कि लंबित अपराधों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण किया जाए साथ ही प्रत्येक छोटी से छोटी शिकायत अथवा सूचना को गंभीरता से लेते हुए उस पर तत्काल कार्यवाही करें। इस प्रकार आप अपने थाना क्षेत्र में होने वाले अपराध के ग्राफ पर अंकुश लगा सकते हैं। बैठक में उन्होने कहा कि किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। शिकायत मिलने पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंचे और कार्यवाही करें। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी पुलिसकर्मी के अनैतिक कार्य में लिप्त पाये जाने पर उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments