G.News 24 : रीवा में सूबेदार को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

15 हजार रुपये रिश्वत लगेगी, तब गाड़ी छोड़ेंगे…

रीवा में सूबेदार को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा 

रीवा लोकायुक्त ने रीवा में ट्रैफिक थाने में पदस्थ सूबेदार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोप है कि सूबेदार ने चौराहे पर बोलेरो पकड़ी। उसके मालिक को फोन लगाकर धमकाया कि ड्रंक एंड ड्राइविंग का केस है। 15 हजार रुपये रिश्वत लगेगी, तब गाड़ी छोड़ेंगे। आखिर में 10,500 रुपये में समझौता हुआ। लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। 

रीवा लोकायुक्त पुलिस ने  जिया उल हक के नेतृत्व में टीम ने सूबेदार दिलीप तिवारी की शह पर 10 हजार 500 रुपये की रिश्वत लेते हुए आरक्षक अमित सिंह बघेल को पकड़ा है। दोनों को ही आरोपी बनाया गया है। बताया गया कि 24 मार्च को शिकायतकर्ता नवल किशोर रजक पिता गोमती प्रसाद रजक की बोलेरो पिकअप में कूलर सीधी मझोली ले जा रहे थे। पुलिस ने गाड़ी रोकी और मालिक को फोन लगाया। कहा कि ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा है। कार्रवाई होगी। 

चेकिंग के नाम पर गाड़ी छोड़ने के एवज में 15 हजार रुपये मांगे। बातचीत में 10 हजार 500 रुपये में बात बनी। नवल किशोर ने इसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा से की थी। शिकायत के अनुसार सिविल लाइन थाने के सामने लेन-देन तय हुआ था। जैसे ही सूबेदार के इशारे पर आरक्षक ने रिश्वत ली, उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इस कार्यवाही में लोकायुक्त पुलिस की 12 सदस्यीय टीम शामिल थी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments