G.News 24 : निर्धारित समय-सीमा में सभी कार्यालय ई-कार्यालय में तब्दील हों : कलेक्टर

कलेक्टर श्री सिंह ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश...

निर्धारित समय-सीमा में सभी कार्यालय ई-कार्यालय में तब्दील हों : कलेक्टर 

ग्वालियर l शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पात्र लोगों को मिले, इसके लिये जिला अधिकारी अपने मैदानी अमले के साथ-साथ गूगल मीट के माध्यम से हितग्राहियों से भी संवाद करें। शासन की प्राथमिकता वाली 39 योजनाओं की निंरतर मॉनीटरिंग की जाए। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शनिवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए हैं। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी, एडीएम एच बी शर्मा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

 कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अधिकारियों से कहा कि टेक्नोलॉजी का उपयोग कर काम में तेजी लाएँ। सभी कार्यालय ई-ऑफिस में तब्दील हों, इसके लिये समय-सीमा निर्धारित की गई है। सभी अधिकारी अपने कार्यालय को ई-ऑफिस में तब्दील करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जिला अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों की भी गूगल मीट से नियमित समीक्षा करें, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आ सके। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिला अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़े। इसके साथ ही तहसील स्तर पर पदस्थ अमला भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से अनुमति प्राप्त कर ही मुख्यालय छोड़े। बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई होगी। 

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी एवं परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अभियान चलाकर अधिक से अधिक केवायसी का कार्य करें। इसके साथ ही 25 मार्च से पूर्व सर्वे कर सभी पात्र बहनों का चिन्हांकन कर लें। महिला बाल विकास विभाग अमले मैदानी अमले को भी इस कार्य में लगाए ताकि 25 मार्च तक पात्र हितग्राही सामने आएँ और उनके फॉर्म भरवाए जा सकें। इसके लिये शिविर भी आयोजित किए जाएँ। बैठक में उपार्जन की भी समीक्षा की गई। उपार्जन के लिये कराए गए सर्वे में 14 हजार से अधिक किसानों का पंजीयन हुआ है। पंजीयन के पश्चात मैदानी अमला भौतिक सत्यापन का कार्य भी प्राथमिकता से करे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments