G.News 24 : श्री सनातन धर्म मन्दिर में फागोत्सव के साथ सुन्दकाण्ड पाठ सम्पन्न

श्री सनातन धर्म मंदिर में 6 मार्च को होलिका दहन…

श्री सनातन धर्म मन्दिर में फागोत्सव के साथ सुन्दकाण्ड पाठ सम्पन्न

ग्वालियर l श्री सनातन धर्म मंदिर एवं सकल ब्राह्मण समाज(पालकी उत्सव समिति ) के संयुक्त  तत्वावधान में आज 5 मार्च 2023 रविवार को श्री चक्रधर सभागार में संगीतमय फागोत्सव एवं सुन्दकाण्ड पाठ का आयोजन हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। प्रधानमंत्री महेश नीखरा ने बताया ब्रज परम्परानुरूप भगवान चक्रधर एवं श्री गिरिराजधरण के परम पावन सानिध्य में श्री सनातन धर्म मन्दिर मेंआज फागोत्सव मनाया गया । 

सायंकाल 5 बजे श्री चक्रधर सभागार में पंडित देवकान्त शास्त्री एवं मण्डली द्वारा संगीतमय सुन्दकाण्ड पाठ किया। इसके पश्चात फ़ाग गायन होली के भजन हुए।ब्रजभाव के भजनों पर भक्त झूम उठे।सभागार का वातावरण ब्रजमय हो गया।भक्तों ने भगवान पर फूलों की वर्षा कर होली का  आनन्द लिया।होली महोत्सव के पश्चात भगवान चक्रधर की संध्या आरती हुई ।सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य पुजारी पंडित रमाकान्त जी शास्त्री भगवान चक्रधर  का विशेष श्रंगार किया।कार्यक्रम संयोजक पण्डित गिर्राज शरण गुरुजी थे।इस अवसर पर पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा,  भाजपा जिला महामंत्री विनोद शर्मा, आरोग्य भारती जिला सचिव जे पी शर्मा,सनातन धर्म मन्दिर के अध्यक्ष कैलाश मित्तल,प्रधानमंत्री महेश नीखरा, विमल माहेश्वरी, धर्म मंत्री ओमप्रकाश गोयल,हरिशंकर सिंघल, जयवीर भरद्वाज, कुलवीर भारद्वाज,राजेश गर्ग,मनोज सांघी, मङ्गलजी,अजय गुप्ता आदि उपस्थित थे।

होलिका दहन सोमवार को -

धर्म मंत्री ओमप्रकाश गोयल एवं मुख्य पुजारी पंडित रमाकान्त शास्त्री के अनुसार श्री सनातन धर्म मन्दिर में होलिका दहन  सोमवार 6 मार्च 2023 को मघा नक्षत्र में शाम 6:30 बजे हर्षोल्लास के साथ होगा।उल्लेखनीय है श्री धामवृन्दावन, गोवर्धन, बरसाना,नन्द गांव,गोकुल, दाऊजी, श्रीनाथ द्वारा में भी कल 6 मार्च सोमवार को ही फाल्गुनी पूर्णिमा पर होलिका दहन होगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments