G.News 24 : बजट में नर्सिंग सीटें बढ़ाने की घोषणा के बाद शिवराज का पुतला फूंका

भोपाल में नर्सिंग स्टूडेंट्स का जोरदार प्रदर्शन…

बजट में नर्सिंग सीटें बढ़ाने की घोषणा के बाद शिवराज का पुतला फूंका

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने एक ओर जहां बजट में नर्सिंग सीटें बढ़ाने की घोषणा की है, वहीं बजट के दूसरे दिन गुरुवार को  नर्सिंग छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। बजट पेश होने के दूसरे दिन राजधानी भोपाल में नर्सिंग स्टूडेंट्स का जोरदार विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। एनएसयूआई मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार के नेतृत्व में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की। दरअसल, प्रदेश में पिछले तीन साल से नर्सिंग परिक्षाएं नहीं हुईं हैं। इसकारण नर्सिंग स्टूडेंट्स जो तीन साल पहले फर्स्ट ईयर में थे, वे आज भी फर्स्ट ईयर में ही हैं। 

उधर बजट में शिवराज सरकार ने नर्सिंग योजना के तहत बड़े बड़े दावे किए हैं। इसी बात से आक्रोशित सैंकड़ों नर्सिंग स्टूडेंट्स छात्र नेता परमार के नेतृत्व में शिवराज सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आए। नर्सिंग छात्रों ने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान छात्र नेता परमार ने आरोप लगाकर कहा कि मध्यप्रदेश में व्यापम से भी बड़ा नर्सिंग फर्जीवाड़ा हुआ हैं, जिसमें मुख्यमंत्री चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और कई बड़े अधिकारी सीधे तौर पर संलिप्त हैं। 

इतना ही नहीं फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने के लिए मंत्री सारंग के बंगले पर कार्यरत महेंद्र गुप्ता द्वारा खुलेआम लाखों रूपयों का लेन देन किया जा रहा हैं। नर्सिंग कॉलेज मान्यता घोटाले में सारंग और उनके सहयोगियों ने करोड़ों रुपए की उगाही की है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए। परमार ने मांग की कि यदि मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय यदि परीक्षा कराने में असमर्थ है, तब फिर छात्र-छात्राओं का आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोशन करना चाहिए। ताकि छात्र-छात्राएं अगले वर्ष की पढ़ाई कर सकें और उनका जो साल बर्बाद हुआ है उससे उन्हें राहत मिल सके।

Reactions

Post a Comment

0 Comments