G.News 24 : उज्जैन वाला कुकर्मी कांड दोहरा रहा सीएमएचओ राजू निंदारिया !

मुख्यमंत्री की विकास यात्रा में...

उज्जैन वाला कुकर्मी कांड दोहरा रहा सीएमएचओ राजू निंदारिया !

शाजापुर l  एक तरफ जहां पूरा सरकारी महकमा व शासकीय तंत्र व जिले के समस्त जनप्रतिनिधि मिलकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुचाने में तनमनधन से लगे हुए है व गाव गाव जाकर आम नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनके तुरंत समाधान में तत्परता से लगे हुए है वही दूसरी ओर मध्यप्रदेश सरकार के अधिनस्थ ही पदस्थ शाजापुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी राजू निंदारिया वही अपना पुराना कांड दोहराकर सरकार की किरकिरी करवा रहे हैं और यह आरोप हम नही लगा रहे यह आरोप तो जहाँ जहाँ से विकास यात्रा गुजर रही है वही के निवासित ग्रामवासियो द्वारा लगातार इसी तरह के आरोप रहे है l 

वही दूसरी ओर ग्रामवासियों व कालापीपल ब्लॉक की तरफ से भी एक आवेदन दिया गया जिसमें कलेक्टर दिनैश जैन को यह बताया गया है कि कालापीपल में पदस्थ आशा पर्यवेक्षक मोना प्रजापति के खिलाफ गंभीर शिकायते भारी तादाद में होने के बावजूद भी कार्यवाही आज भी वही अपनी कछुआ चाल अंदाज में चल रही है l  आशा पर्यवेक्षक मोना प्रजापति कालापीपल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोचानेर की रहने वाली है व इस महिला के खिलाफ अब तक (100) सौ से अधिक सीएम हेल्पलाइन चल रही है व जिसमें जिला अधिकारी कलेक्टर को 28 फरवरी 2022 को भी एक आवेदन ग्रामवासियों के द्वारा दिया गया था जिसमे ग्रामवासी इस महिला अधिकारी की सेवा समाप्ति के लिए कलेक्टर साहब से विनती कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना था कि पूरे मध्यप्रदेश के अंदर ऐसा कोई कर्मचारी नहीं जिसकी इतनी शिकायतें हुई है l 

 बता दे कि शाजापुर जिला पूरे मध्यप्रदेश में इसी कर्मचारी के कारण बहुत दिनों से बदनाम हो रहा है व शर्मसार हो रहा है क्योकि स्वास्थ्य विभाग अधिकारी एमएचओ राजू निदारिया के द्वारा पहले भी दो बार मोना प्रजापति की सेवा समाप्ति के बारे में न्यूज़ चैनलों व समाचार पत्रों में वर्जन दे चुके है व उसी के बाद से आज दिनाक तक कोई भी कार्यवाही नही कि गई व अपने करीबी संबंधों की दुहाई देकर अपनी ही बात से पलट गए l

Reactions

Post a Comment

0 Comments