तबादला होने के बाद नहीं किया रिलीव !
अधिकारी की मनमानी से परेशान नायव तहसीलदार !
इन्दौर। प्रदेश में राजस्व के मामलों का अम्बार लगा है। तहसीलों में हजारों प्रकरण नामांतरण और बटवारे के मामले पेंडिंग है लेकिन इसके बाद भी इन्दौर कलेक्ट्रेट में आधा दर्जन से अधिक नायव तहसीलदारों को अपर कलेक्टर तबादला होने के बाद भी रिलीव नहीं कर रहे है ! सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार तहसीलों मामलों की भरमार है फिर भी लोग परेशान है l अधिकारी की मनमानी और मनमर्जी से कनिष्ठ अधिकारी नाराज है।
दरअसल हमें जो जानकारी सूत्रों से मिली है इसके पीछे का कारण है नायव तहसीलदारों की प्रदेश शासन द्वारा तबादला सूची पांच माह पहले 2022 में जारी हुई थी जिसमें लिस्ट क्रमांक 34,35,60,61 का तबादला हुआ था लेकिन उन्हें इन्दौर से रिलीव अपर कलेक्टर ने नहीं किया। आदेश निकले 5 माह हो गए। जबकि दूसरी ओर तबादला सूची के क्रमांक 26,54 दो नायव तहसीलदार इन्दौर आ गए। 18 माह पहले एक नायव तहसीलदार का तबादला इन्दौर से धार हुआ था लेकिन उन्हें आज तक रिलीव नहीं किया गया l
इतना ही नहीं इन्दौर कलेक्ट्रेट में आधा दर्जन से अधिक नायव तहसीलदार को अधिकारी और नायब तहसीलदारों की मिलीभगत के चलते तबादला होने के बाद भी रिलीव नहीं किया जा रहा है। अधिकारी की मनमानी सरकार के निर्णय पर भारी पड़ रही है। जिससे लोग परेशान हैं। अन्य जिलों से आने वाले नायब तहसीलदारों ने इंदौर में जॉइन कर लिया लेकिन आदेश निकले 5 माह हो गए इसके बाबजूद इंदौर से जाने वाले नायब तहसीलदार अभी भी यहीं जमे हुए हैं।
0 Comments