शिक्षकों के पदनाम आदि को लेकर…
विधायक डाॅ. सतीश सिंह सिकरवार ने विधानसभा में प्रश्न उठाये
ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से काॅग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने खाद्य प्रसंस्करण विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के प्रश्नू उठाये और पूछा कि खाद्य प्रसंस्करण योजना के तहत कितने कहाॅं यूनिट स्थापित हैं और शिक्षकों के पदनाम आदि को लेकर कई सवाल उठाये।
विधायक डाॅ. सिकरवार के द्वारा पूछे गये सवाल के जबाव में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने जबाव देते हुये कहा कि पी.एम.एफ.एम.ई योजना के तहत व्यक्तिगत इकाईयों हेतु परियोजना लागत 35 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। अधिकतम राशि 10 लाख रूपये परियोजना लागत अलग-अलग होने पर कितनी अनुदान राशि दी जायेगी कहना संभव नहीं है।
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि भर्ती एवं पदोन्नती नियम 1973 संशोधन 04 अगस्त 2012, 2016 एवं 2018 में वरिष्ठिता एवं सह उपयुक्ता के आधार पर पदोन्नति दिये जाने का प्रावधान है किन्तु प्राप्त वेतन के आधार पर उच्च पद का पदनाम दिये जाने का प्रावधान नहीं है।
0 Comments