होली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह…
आओ मिलकर हम खुद को बदलने का प्रयास करें, जग स्वयं ही बदल जायेगा : आदर्श दीदी
होली मिलन समारोह एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के महिला प्रभाग द्वारा प्रभु उपहारभवन, माधवगंज केंद्र ग्वालियर पर आशा सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष ग्राहक पंचायत नई दिल्ली के सहयोग एवं विशेष सराहनीय प्रयास से वीरांगना महिला कल्याण संस्थान संभाग ग्वालियर समन्वयक रूपाली सिंह, एवं नरेंद्र कुमार पिप्पल (MSW) के मार्गदर्शन में आशा कार्यकर्ता में आशा सहयोगिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा माहवारी जागरूकता अभियान मिशन 2023 के अंतर्गत सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं का आज दिनांक 5 मार्च 2023 को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इसमें वीरांगना संस्था से जुड़ी हुई 25 आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदर्श दीदी ने कहा कि आओ हम सब मिलकर खुद को बदलने का प्रयास करते हैं, जग तो स्वयं ही बदल जायेगा। हमारे स्वयं के कार्य ऐसे हों कि लोग हम से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में एक आदर्श आचरण कर सकें। कार्यक्रम में शारदा गुर्जर सुषमा बाजोरिया सुदीप्ति कुशवाह एवं हरेंद्र राजपूत सहित 40 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर आज दिनांक 8 मार्च 2023 को संस्था की कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया। संस्था अध्यक्ष श्रीमती रेनू ने सभी सदस्यों को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्रीमती रूपाली ने भी सभी सदस्यों को गुलाल लगाकर होली पर्व एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दीं।
0 Comments