G.News 24 : महिला अपराधों के निस्तारण में यूपी देश में अव्वल

376 और पॉक्सो के 77,044 में से 75,331 मामलों का निपटारा कर  97.80 प्रतिशत के साथ...

महिला अपराधों के निस्तारण में यूपी देश में अव्वल

लखनऊ। महिलाओं के खिलाफ अपराधों के निस्तारण में उत्तर प्रदेश ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एनसीआरबी की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि रेप और पॉक्सो के मामलों के निस्तारण में देश में पहला स्थान यूपी को मिला है। वहीं दो महीने के अंदर रेप, पॉक्सो को जांच पूरी करने में यूपी देश में पांचवें नंबर पर है।

 एनसीआरबी की रिपोर्ट में कहा गया है कि रेप और पॉक्सो के 97.80 फीसदी मामलों को निस्तारित कर यूपी नंबर वन बना है। वहीं दूसरे नंबर पर गोवा और तीसरे पर पुडुचेरी है। इस मामले में सबसे पीछे बिहार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस उपलब्धि के लिए गृह विभाग के अधिकारियों की पीठ थपथपाई है। 

गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। इस बैठक में महिला और बच्चियों संबंधी अपराध आईपीसी की धारा 376, महिला उत्पीड़न और पॉक्सो एक्ट को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत इन अपराधों पर लगाम लगाने के साथ दर्ज मामलों कम से कम समय में आरोपियों को सजा दिलाने की बात कही थी। 

इस पर पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि 27 फरवरी 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार आईपीसी की धारा-376 और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज 77,044 एफआईआर में से 75,331 मामलों को निस्तारित कर 97.80 प्रतिशत के साथ प्रदेश ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments