माधवराव की स्मृति में मैराथन...
मैराथन में दौड़ रहे इन युवा धावकों से मुझे ऊर्जा मिलती है : श्री सिंधिया
ग्वालियर। कांग्रेस नेता स्व.माधवराव सिंधिया की जयंती के मौके पर शुक्रवार को पूरा शहर दौड़ा है। मेला ग्राउंड से मैराथन की शुरूआत हुई है। जिसमें पुरुष और महिलाओं के अलग-अलग रूट थे। पुरुषों को मेला ग्राउंड से बिरला नगर पुल, हजीरा, किलागेट होते हुए फूलबाग होते हुए एमएलबी कॉलेज पहुंचे तो महिलाएं एग्रीकल्चर कॉलेज, गाढ़रवाली पुलिया से होते हुए तानसेन नगर, पड़ाव फूलबाग होते हुए MLB कॉलेज के मैदान पहुंची हैं। खास बात यह रही कि शहर के लोगों के साथ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनके बेटे महाआर्यमान सिंधिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट भी दौड़े हैं, जबकि मुख्य अतिथि फिल्म कलाकार महिमा चौधरी कार में रोड शो की तरह निकली हैं।
खास बात यह रही कि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने पूरी मैराथन में दौड़ लगाई। इस दौरान उनकी एनर्जी देखने लायक थी। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता व कांग्रेस नेता रहे स्व. माधवराव सिंधिया की 78वीं जयंती पर मैराथन का आयोजन किया गया था। सुबह 6.30 बजे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, फिल्मी दुनिया की अदाकारा महिला चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में काफी संख्या में युवा शामिल हुए थे। युवाओं में जोश भरने के लिए ग्वालियर रियासत के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनके सुपुत्र महाआर्यमान सिंधिया भी मैराथन में दौड़े हैं।
यह मैराथन मेला ग्राउंड से गोला का मंदिर, हजीरा, किलागेट, फूलबाग, नदीगेट, पुरानी हाईकोर्ट होते हुए MLB कॉलेज पर समाप्त हुई। मैराथन में विजेताओं के लिये आकर्षक इनाम भी रखे गए थे। मैराथन में युवाओं की भीड़ देखकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी खुश नजर आए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि पूरा शहर आज पिता स्व. माधवराव सिंधिया की स्मृति में दौड़ रहा है। उनका कहना था कि मैराथन में दौड़ रहे इन युवा धावकों से मुझे ऊर्जा मिलती है। इनको देखकर संघर्ष कर मंजिल हासिल करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने मैराथन के आयोजन के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पीठ भी थपथपाई है।
0 Comments