G.News 24 : ओला प्रभावित किसानों से अपील बीमा कंपनी को सूचना अवश्य दें

किसानों से अपील टोल फ्री नम्बर पर 18002337115...

ओला प्रभावित किसानों से अपील बीमा कंपनी को सूचना अवश्य दें 

ग्वालियर। गत दिवस घाटीगाँव विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सेंकरा, बराहना, बनहरी, पाटई, करई, बड़कागांव, समराई, डंगोरा, चंगोरा, खुडावली आदि ग्रामों में प्राकृतिक आपदा ओलावृष्टि चक्रवाती वर्षा हुई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा अंतर्गत प्रभावित किसानों को 72 घंटे के अंदर टोल फ्री नम्बर पर सूचना दिए जाने का प्रावधान है। 

अत: किसानों से अपील की गई है कि वे टोल फ्री नम्बर 18002337115 एवं 1800116515 पर कॉल कर बीमा कंपनी को 72 घंटे के भीतर सूचना अवश्य दें, जिससे उन्हें फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके। 

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों को ओला प्रभावित गाँवों में जाकर किसानों को बीमा कंपनियों को सूचित करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं। इस परिपालन में कृषि विभाग सहित अन्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों द्वारा ओला प्रभावित गाँवों में प्रभावित किसानों से बीमा कंपनियों को सूचित कराया जा रहा है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments