G.News 24 : बिजली कंपनी की मनमानी पर कांग्रेस का धरना

मनमाने बिजली बिलों के विरोध में…

बिजली कंपनी की मनमानी पर कांग्रेस का धरना

ग्वालियर। परीक्षा के समय काटे जा रहे बिजली कनेक्शन तथा मनमाने बिजली बिलों के विरोध में आज कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को रोशनी घर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना देकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शर्मा ने कहा प्रदेश सरकार एक ओर लाड़ली लक्ष्मी की बात कर रही है वहीं हमारी लाड़ली आज बिजली काटे जाने से परेशान है। सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। कांग्रेस की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 1,2 और 3 द्वारा रोशनी घर पर 11 बजे से आयोजित धरने पर कांग्रेस नेताओं के अलावा क्षेत्र के लोग भी मौजूद थे।

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार और बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस अवसर पर सुनील शर्मा ने कहा भाजपा सरकार ने विकास यात्रा के नाम लोगों में भ्रम फैलाया है। यह सरकार गरीबों के खाने पर डाका डाल रही है, सिलेंडर इतना महंगा कर दिया है कि लोगों को इसे खरीदने में पसीने छूट रहे हैं। कांग्रेस के शासन में लोगों को सिलेंडर को लेकर कभी परेशान नहीं होना पड़ा था। रही सही कसर बिजली पूरी कर रही है। बिजली कंपनी लोगों को अभी भी आकलित खपत के अनाप-शनाप बिल भेज रही है। 

इस कारण लोग बिजली बिलों का भ्ुागतान नहीं कर पा रहे है, कंपनी वाले बड़े लोगों पर जिन पर करोड़ों के बिल बकाया है उन पर तो कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है, गरीबों पर वह अपना जोर चला रही है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मुनीन्द्र सिंह भदौरिया, राजेश खान, सुरेन्द्र चौहान, संजीव दीक्षित, अरूण कुशवाह, बीपी शर्मा, दीपक बाथम, मनीश शर्मा, मनोज राजपूत, रामु कुशवाह, शकील खान, विनोद यादव माठू, धर्मेन्द्र वर्मा, अलीम खान दीपक पचोरिया आदि सैकड़ों लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments