सरकारी योजनाओं हितकारियों को मिल रहा है या नहीं जांचने के लिए…
“आशीर्वाद योजना” का सत्यापन करने कलेक्टर स्वयं पहुँचे दिव्यांग दम्पत्ति के घर
ग्वालियर। ग्वालियर जिले में दिव्यांग एवं असहायों को “आशीर्वाद योजना” ने बड़ा सहारा दिया है। इस योजना के तहत जिले में लगभग 3 हजार 607 दिव्यांगों व असहायों को हर माह की 6 तारीख को घर पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार को शहर के नदीगेट क्षेत्र में निवासरत दिव्यांग अंकित शुक्ला के घर पहुँचकर यह सत्यापन किया कि सरकार द्वारा पहुँचाया जा रहा राशन उन्हें मिल रहा है कि नहीं।
अंकित शुक्ला के दोनों हाथ नहीं है और उनकी धर्मपत्नी भी दिव्यांग हैं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को अंकित शुक्ला ने बताया कि सरकारी कर्मचारी हर माह की 6 तारीख को 10 किलोग्राम राशन देने उनके घर आते हैं। इससे हमें बड़ी राहत मिल रही है।
कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर निर्देश दिए कि आशीर्वाद योजना से लाभान्वित कराए जा रहे सभी हितग्राहियों को शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ दिलाएँ। उन्होंने कहा कि इसका विस्तृत सर्वे कर यह पता लगाएँ कि किस पात्र दिव्यांग व असहाय जन को कौन सी योजना का लाभ दिया जा सकता है। श्री सिंह ने दिव्यांग व असहाय महिलाओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने के निर्देश विशेष रूप से दिए।
0 Comments