चैत्र कृष्ण पक्ष पंचमी के दिन...
पालकी में सवार होके होली खेलने निकले अचलनाथ
ग्वालियर। मालिका चैत्र कृष्ण पक्ष पंचमी के दिन रंग पंचमी महोत्सव मनाया जा रहा है। इस वर्ष रंग पंचमी महोत्सव लुम्बक योग और व्याध्रत योग में 12 मार्च रविवार के दिन मनायी जा रही है। होलिका महोत्सव के बाद पंच दिवसीय रंगोत्सव का समापन रंग पंचमी के साथ ही जायेगा।
भगवान अचलनाथ रंगपंचमी को शहरवासियों के साथ होली खेलने निकले। ऐसा बताया जा रहा है कि बाबा अचलनाथ का चल समारोह मंदिर परिसर से रविवार की सुबह 11 बजे प्रारंभ होकर इंदरगंज चौराहा, नयाबाजार, लोहिया बाजार, पाटनकर चौराहा, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफाबाजार, डीडवाना आंेली, गश्त का ताजिया, श्रीराम मंदिर से होते हुए भगवान अचलनाथ भगवान श्रीराम के साथ जमकर होली खेली।
2 क्विंटल फूल डेढ़ क्विंटल गुलाल के साथ निकाला गया चल समारोह
इसके लिये लगभग 2 क्विंटल फूल डेढ़ क्विंटल गुलाल की व्यवस्था की गयी थी। चल समारोह के मंदिर लौटने पर गुजिया और पपड़ी का प्रसाद वितरित किया जायेगा। इसके बाद ऊंटपुल से होते हुए श्री गिर्राज जी मंदिर पर गिर्राज जी से होली खेलने के बाद सनातन धर्म मंदिर पहुंचेंगे। सनातन धर्म मंडल के प्रधानमंत्री महेश नीखरा ने बताया कि अचलनाथ के चल समारोह का रंग गुलाल और ठण्डाई से स्वागत किया जायेगा। ठाठीपुर स्थित द्वारकाधीश मंदिर में भी रंग पंचमी उत्सव मनाया गया।
0 Comments