कलेक्टर के निर्देशानुसार…
जिला अस्पताल मुरार ग्वालियर में निम्न सुविधाएं फिर से हुई शुरू
ग्वालियर। मरीजों की सुविधा हेतु डिजिटल टोकन सिस्टम सुविधा शुरू कर दी गई है जिसके तहत मरीजों के रजिस्ट्रेशन करते समय एक पर्ची भी दी जाती है , ताकि मरीजों को अनावश्यक डॉक्टर के चेंबर में ना खड़ा होना पड़े , ताकि नंबर से ही मरीज देखे जा सके।
- सेंट्रल माइक सिस्टम की सुविधा भी शुरू कर दी गई है जिसके तहत जिला अस्पताल एवं जच्चा खाना के मरीजों एवं स्टाफ को एक साथ ही सूचनाएं दी जा सके।
- एचडी सीसीटीवी की सुविधा भी शुरू हो चुकी है जिसके तहत आरएमओ एवं सिविल सर्जन के मोबाइल पर भी मॉनिटरिंग की जा सके एवं इंस्ट्रक्शन दिए जा सके।
- मरीजों की सुविधा हेतु भी कई स्थानों पर मरीजों के बैठने और एवं भोजन आदि की सुविधा हेतु चबूतरो का भी निर्माण करवाया गया है।
- इसी तारतम्य में डॉक्टर आलोक पुरोहित आरएमओ के निवेदन पर जनभागीदारी सहयोग के माध्यम से जिला अस्पताल मुरार के जच्चा खाने में पंजीयन कक्ष के सामने टीन शेड का भी निर्माण कराया जाना है इस बारे में सिविल सर्जन साहब ने भी अपनी सहमति प्रदान कर दी है अब शीघ्र ही उनके द्वारा निर्माण कार्य कराया जाना है।
- R.V.G. मशीन के सुधारने के बाद अब यह सुविधा मरीजों को फिर शुरू की जा चुकी है।
0 Comments