G.NEWS 24 : मध्यप्रदेश में भाजपा को लगा तगड़ा झटका !

चुनाव से पहले…

मध्यप्रदेश में भाजपा को लगा तगड़ा झटका !

मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले BJP व सिंधिया को लगा करारा झटका. अशोक नगर की मुंगावली सीट से तीन बार विधायक रहे देशराज सिंह यादव के बेटे यादवेंद्र सिंह यादव ने आज अपने समर्थकों के साथ राजधानी भोपाल आकर पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है. यादवेंद्र सिंह यादव करीब 500 गाड़ियों के काफिले के साथ राजधानी पहुंचे. इस अवसर पर दिग्विजय सिंह उनके बेटे जयवर्धन सिंह विशेष भी उपस्थित रहे.

आपको बता दें कि यादवेंद्र सिंह को कांग्रेस लाने में दिग्विजय व जयवर्धन का हाथ बताया जा रहा है! यह गुना संसदीय क्षेत्र का मामला है जबसे सिंधिया कांग्रेस से भाजपा में गए है तब से इस पूरे चंबल क्षेत्र में दिग्विजय व जयवर्धन की बड़ी राजनैतिक दखलंदाजी देखी जा रही है! जयवर्धन लगातार इन क्षेत्रों मे एक्टिव दिखाई दे रहे यादवेंद्र सिंह यादव को कांग्रेस मुंगावली से आगामी विस चुनाव में अपना प्रत्याशी बना सकती है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments