बहनों के लिए मील का पत्थर साबित होगी लाडली बहना योजना…
महिलाओं के सम्मान के लिए सबसे बड़ा बजट है : गोविन्द सिंह राजपूत
भोपाल। बुधवार को राज विधानसभा में प्रस्तुत किये गये बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट आम आदमी का बजट है। इस बजट में महिलाओं को विशेष रूप से सम्मान दिया गया है। लाडली लक्ष्मी योजना के बाद प्रदेश में बहनों के सम्मान को बढ़ाने के लिये लाडली बहना योजना में प्रदेश सरकार ने आठ हजार करोड़ के बजट का प्रावधान किया है।
यह महिलाओं के सम्मान के लिए सबसे बड़ा बजट है। इस बजट में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को दृष्टिगत रखते हुये विभिन्न योजनाएं मिशन मोड में प्रांरभ की गई है। इस बजट का लक्ष्य महिलाओं, युवाओं, किसानों, गरीब वर्ग, आम जनता को नई शक्ति देने एवं नई दिशा की ओर ले जाने का प्रयास किया गया है। श्री राजपूत ने कहा कि आज के बजट में सरकार ने सर्वाहारा वर्ग का ध्यान रखा गया है। बजट में बेरोजगारो के लिए, किसानों के लिए, विशेष प्रावधान किये गये है।
इस बजट से शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होगा। बजट में अनुसूचित जाति के सम्मान को गौरवान्वित करने के लिए प्रदेश सरकार ने 100 करोड का प्रावधान किया है। जिससे सागर में संत रविदास का मंदिर का निर्माण किया जायेगा। यह विश्व का इकलौता संत रविदास मंदिर होगा। बजट में अनुसूचित जनजाति वर्ग का भी ध्यान रखा गया है। इस वर्ग के 36 हजार 950 करोड का प्रावधान किया गया है।
0 Comments