शहर के नागरिकों ने किया शोक व्यक्त...
महापौर डॉ. शोभा सिकरवार की सासु मॉ का निधन
ग्वालियर l 16 मार्च को महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार की सासु मॉ, ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार एवं सुमावली के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार की माताजी एवं सुमावली के पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार की धर्मपत्नि श्रीमती रामकुमारी सिंह सिकरवार का आज गुरूवार को 71 वर्ष की आयु में निजि अस्पताल में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया।
श्रीमती रामकुमारी सिंह सिकरवार की अंत्येष्टी शिवपुरी लिंक रोड स्थित जेवीआईटीएम कॉलेज परिसर पिपरोली में की गई। उन्हें मुखाग्नी उनके पति पूर्व विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार द्वारा दी गई।
श्रीमती रामकुमारी सिंह सिकरवार के निधन पर शहर के नागरिकों, राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी अंत्येष्टी में शामिल होकर गहरी शोक क संवेदना व्यक्त की गई। जी न्यूज़ 24 परिवार द्वारा गहरी शोक क संवेदना व्यक्त की जाती है l
0 Comments