पंजाब नेशनल बैंक एम्प्लायज एसोशिएशन(मप्र) के 9वे त्रैवार्षिक अधिवेशन में…
पीआर मेहता बोले बैंक कर्मचारी रहे संघर्ष के लिए तैयार
ग्वालियर। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक एम्प्लोईस फ़ैडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव साथी पी आर मेहता जी ने पंजाब नेशनल बैंक एम्प्लायज एसोशिएशन (मप्र) के 9वे त्रैवार्षिक अधिवेशन के उद्घाटन करते हुए बैंक करमचरियों को संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। अधिवेशन लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर के सभागार में 5 मार्च को हुआ।
इसमें उपस्थित बैंक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री मेहता ने कहा कि हम सरकार के आउटसोर्सिंग की नीति एवं आउटसोर्स के द्वारा बेंको में कार्य करवाने की नीति, श्रम नीति मे अनावश्यक बदलाव एवं सरकार द्वारा सरकारी बेंकों के प्राईवेटाइजेशन करने के नीति का विरोध करते हें। इसके साथ ही उन्होने यह भी बताया कि दिसम्बर 2022 को समाप्त हुए तिमाही में बेंकों द्वारा अच्छे परिणाम देने के बाबजूद सरकार बार बार 2 बेंकों को प्राईवेटाइज करने की बात करती है।
अगर बैंक प्राईवेटाइज होती है तो लाखों बैंक कर्मचारियों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा एवं बेंकों में जमा गरीब एवं मेहनतकश लोगों का धन भी सुरक्षित नहीं रहेगा। उन्होने सरकार से अपील कि है कि इरादतन चूककर्ता ऋणीयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे। उन्होने बैंक कर्मचारियों से अपील की है कि अच्छी से अच्छी ग्राहक सुबिधा प्रदान करते हुए राष्ट्र की आर्थिक उन्नति के लिए योगदान करें। अधिवेशन के प्रारम्भ में पंजाब नेशनल बैंक एम्प्लायज एसोशिएशन(मप्र) के महासचिव अजय देवले ने स्वागत समिति की ओर से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।
0 Comments