G.News 24 : एक दिवसीय अल्पविराम आनंद परिचय कार्यशाला

अंतः को खोलने की चाबी है अल्पविराम : आचार्य

एक दिवसीय अल्पविराम आनंद परिचय कार्यशाला

                                                                           सांकेतिक तस्वीर 

मुरैना l अवसाद टेंशन और तनाव भरे जीवन से मुक्ति पाने के लिए मानव जीवन को आनंद की ओर ले जाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा जिले में चल रहे अल्पविराम आनंद परिचय कार्यक्रम के अंतर्गत आज जौरा  में एसडीएम कार्यालय परिसर में एक दिवसीय अल्पविराम आनंद परिचय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ साहित्यकार अखिलेश शर्मा अखिल, आनंद विभाग के जिला संपर्क समन्वयक बालकृष्ण शर्मा, जिला नोडल अधिकारी श्याम सिकरवार ने सरस्वती पूजन करके तथा क्षमा कौशिक, अमिता शुक्ला और नीतू भारद्वाज, सरिता उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तुत सद्भाव प्रार्थना से हुआ।  

कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए संस्थान के मास्टर ट्रेनर सुधीर आचार्य ने कहा कि जब हम स्वयं के साथ जुड़ते हैं, स्वयं को समझते हैं तो हमें अपनी अच्छाई और बुराई स्पष्ट नजर आने लगती हैं। हमारा नजरिया बदलने लगता है। आचार्य ने कहा कि अल्पविराम अर्थात मौन के माध्यम से हम अपने अंतः करण से जुड़ते हैं और अंतः को खोलने का माध्यम अल्पविराम रुपी चाबी है। सभी सत्रों का सफल संचालन आनंदक नीतू भारद्वाज ने किया।  

मनोज शर्मा और विश्वनाथ गुर्जर ने प्रतिभागी परिचय कराया। अरविंद मावई ने अपने जीवन की लाइफ बैलेंस शीट रखते हुए अनुभव साझा किए। बालकृष्ण शर्मा ने आनंद विभाग का परिचय दिया। दुष्यंत तोमर ने रिश्तो के महत्व को समझाया। इस अवसर पर डॉ क्षमा कौशिक, दीपक भोला, सरिता उपाध्याय, आभा मिश्रा, सपना गांगिल, मोना गुप्ता ने भी अपने अनुभव साझा किए। आभार दुष्यंत सिंह तोमर ने किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments