G.News 24 : कांग्रेसी मेरी क्रब खोदने में व्यस्त हैं और हमारी सरकार लोगों का जीवन आसान बनने में व्यस्त

बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे के उद्घाटन अवसर पर मोदी ने कहा...

कांग्रेसी मेरी क्रब खोदने में व्यस्त हैं और हमारी सरकार लोगों का जीवन आसान बनने में व्यस्त 

बेंगलुरु। कर्नाटक दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने में व्यस्त है। जबकि हमारी सरकार लोगों का जीवन आसान बनाने में व्यस्त है। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब आपने लोगों ने मुझे वोट देकर सेवा का मौका दिया, तब देश में गरीब का दुख-दर्द समझने वाली संवेदनशील सरकार बनी। बीजेपी की केंद्र सरकार ने पूरी ईमानदारी से गरीब की सेवा करने का प्रयास किया। पीएम ने कहा कि डबल इंजन सरकार तीव्र विकास के द्वारा लोगों के प्यार को सूद सहित वापस करने का लगातार प्रयास कर रही है। पीएम मोदी 118 किलोमीटर लंबी बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे परियोजना का उद्घाटन करने पहुंचे थे। 

कर्नाटक पहुंचे पीएम मोदी के रोड शो में जमकर फूलों की बारिश देखने को मिली। इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत में लोगों ने इतने फूल बरसाए कि गाड़ी पर लगे सुरक्षार्मियों को शीशे के सामने से फूल लगातार हटाने पड़ रहे थे। पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कर्नाटक को 16 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया है। वहीं बेंगलुरु और मैसुरु दो यहां के सबसे अहम शहर माने जाते हैं। इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने से बाद अब दोनों शहरों के बीच की दूरी महज 75 मिनट में तय होगी। वहीं इसके पहले दोनों शहरों के बीच सफर करने में तीन घंटे का वक्त लग जाता था। पीएम मोदी ने रैली में कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर निशाना साधा। 

पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 से पहले केंद्र की कांग्रेस सरकार ने गरीब परिवारों को तबाह करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। जो पैसा गरीब के विकास के लिए था, उसका हजारों-करोड़ रुपये कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस को कभी गरीब के दुख-दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा है।पीएम मोदी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर अपने साथ सिर्फ सुविधा नहीं लाता... ये रोजगार लाता है, निवेश लाता है और कमाई के साधन लाता है। बीते सालों का हवाला देकर पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ कर्नाटक में ही हमने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हाई-वे से जुड़े प्रोजेक्ट्स में पूंजी निवेश किया है।

एक्सप्रेसवे में क्या-क्या होगा

बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे एक दस लेन का एक्सेस-कंट्रोल हाइवे है। एक्सप्रेसवे में नौ बड़े पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास और चार रेल ओवर ब्रिज हैं। राजमार्ग के साथ कस्बों में यातायात की भीड़ से बचने के लिए इसमें बिदादी, रामनगर-चन्नापटना, मद्दुर, मांड्या और श्रीरंगपटना के आसपास पांच बायपास हैं।

वीकेंड मनाने के लिए मिलेगी सहूलियतऊटी, वायनाड, कोझिकोड, कूर्ग और कन्नूर जैसी जगहों पर वीकेंड मनाने के लिए यह एक्सप्रेसवे यात्रा के समय को कम कर देगा। एक्सप्रेसवे न केवल कर्नाटक में बल्कि तमिलनाडु और केरल में भी पर्यटन को बढ़ावा देने की क्षमता रखता है। एक्सप्रेसवे पर कार/जीप/वैन के लिए टोल शुल्क वनवे ट्रैवल के लिए 135 रुपये और एक दिन के अंदर ही वापसी करने पर 205 रुपये है। मासिक पास के लिए 4,525 रुपये प्रस्तावित किया गया था, जिसमें एक महीने में 50 यात्राएं शामिल होंगी। दूसरे स्ट्रेच के खुलने के बाद कार, जीप और वैन का टोल 250 रुपये तक हो सकता है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments