G.News 24 : गार्बेज शुल्क क़ी दरे युक्तियुक्त हो और जो ज्यादा जमा कर चुके है उनका समायोजन हो : MPCCI

भोपाल इंदौर जबलपुर से ज्यादा गार्बेज शुल्क ग्वालियर मै बर्दाश्त नहीं…

गार्बेज शुल्क क़ी दरे युक्तियुक्त हो और जो ज्यादा जमा कर चुके है उनका समायोजन हो : MPCCI

ग्वालियर। अपनी जगह पर स्वम् के व्यापार के लिए बोर्ड /होर्डिंग /बैनर /दीवाल पर पेंट करके लिखवाना कोई अपराध नहीं इसके लिए बिना कोई पूर्व सूचना के लाखो रूपये के नोटिस भेजकर डोल बजाकर वसूली क़ी कार्यवाही करना तुगलकी फरमान है। यदि विज्ञापन नियम के अंतर्गत अनुमति प्राप्त करना आवश्यक हो तो निगम पहले इसकी जानकारी दे और उसके बाद भी व्यापारी उचित प्रक्रिया नहीं अपनाता है तब उचित कार्यवाही हो। 

वसूली के लिए ढोल बजाना व्यापार में होता है अशुभ, और, यदि यह कार्यवाही नहीं रोकी गई तो MPCCI सड़को पर आकर विरोध करेगा। ये  मांगे एक ज्ञापन के माध्यम से आज MPCCI के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को ज्ञापन सोपते हुए MPCCI के सद्स्यों ने बताई। 

सांसद श्री शेजवलकर जी ने निगमायुक्त को मोबाइल करके निर्देशित किया क़ी

आगामी परिषद क़ी बैठक मै युक्तियुक्त करण का स्पष्ट प्रस्ताव जाये जिसमे युक्तियुक्त करण के साथ जिनने अधिक जमा होगा उसका कैसे समायोजन होगा वह भी स्पष्ट हो जिससे फिर कोई विसंगति शेष नहीं रह जाये वहीं विज्ञापन अधिनियम के अंतर्गत उचित कार्यवाही क़ी जावे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments