G.News 24 : लाड़ली बहना को एक हजार रुपये देना फ्री में बांटने की योजना नहीं : CM

आर्थिक सर्वेक्षण और बजट पर संभाग स्तरीय जनसंवाद की शुरुआत !

लाड़ली बहना को एक हजार रुपये देना फ्री में बांटने की योजना नहीं : CM 

भोेपाल। पांच मार्च को प्रदेश में लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना फ्री में बांटने की योजना नहीं है। इसे पूर्व में संचालित योजना के निष्कर्षों के आधार पर बना गया है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भोपाल में आर्थिक सर्वेक्षण और बजट पर संभाग स्तरीय जनसंवाद की शुरुआत करते हुए कही। साथ ही बताया कि प्रदेश की दिशा सही है l

बजट में सभी वर्गों के हितों को सुरक्षित करने का प्रयास किया गया है। जनता से सुझाव लेकर न केवल इसे तैैयार किया गया है बल्कि पूंजीगत व्यय बढ़ाकर अधोसंरचना विकास केकामों को गति देने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि बजट को लेकर चार हजार से अधिक सुझाव मिले थे। इनमें से अधिकतर को बजट में शामिल करने का प्रयास किया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments