जन उत्थान न्यास के तत्तवाधान में…
9 व 10 मार्च को होगा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन
ग्वालियर। शहर की सामाजिक संस्था जन उत्थान न्यास के तत्तवाधान में 9 व 10 मार्च को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कवि सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त कवि शिरकत करेंगे। यह जानकारी विधायक एवं न्यास के अध्यक्ष डाॅ. सतीश सिकरवार ने दी। विधायक डाॅ. सिकरवार ने बताया कि 9 मार्च को सायं 6 बजे से तांगा स्टेण्ड नाकाचन्द्रवदनी तिराहा ग्वालियर पर आयोजित कवि सम्मेलन में हास्य कवि डाॅ. रमेश शर्मा ‘धुआंधार’ बुरहानपुर, देवेन्द्र वैष्णवव राजस्थान, रंजना सिंह लखनऊ, प्रमोद पकंज बाराबंकी, अजय अंजाम औरैया, अरविन्द पोटा सुमावली मुरैना एवं हेमंत शर्मा ग्वालियर काव्य पाठ करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक सुसेन्द्र सिंह परिहार, सुरेन्द्र यादव, डाॅ. महेश शर्मा आदि ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर डाॅ. शोभा सिकरवार होंगी, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा करेंगे। इसके साथ ही पूर्व पार्षद पुरूषोत्तम भार्गव एवं प्रतिष्ठि त व्यवसायी एवं समाजसेवी अशोक गोयल विशिष्टर अतिथि होगें। 10 मार्च को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन सायं 7 बजे से अग्रसेन चौराहा पुराना बस स्टेण्ड मुरार में आयोजित होगा।
इस कवि सम्मेलन में हास्य कवि राजेन्द्र मालवीय इटारसी, लटूरी लट्ठ फिरोजाबाद, रंजना सिंह लखनऊ, प्रशांत कौरव गाडरवारा, राजकिशोर राज मुरैना, मोहित शौर्य गाजियाबाद एवं वासुदेव व्यग्र मुरैना शिरकत करेंगे। कवि सम्मेलन का संचालन के.के. पाण्डे करेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष अशोक सिंह होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर डाॅ. शोभा सिकरवार करेंगी। चेम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष पारस जैन एवं पूर्व पार्षद जयनारायण सगर विशिष्टम अतिथि होंगे।
0 Comments