शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की प्रभावी कार्यवाही…
कंजरों के डेरे से हाथ भट्टी की 850 लीटर अवैध कच्ची शराब की जप्त !
ग्वालियर। आगामी होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर जिले में अवैध कच्ची एवं जहरीली तथा अंग्रेजी शराब बनाने व बेचने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। अभियान के दौरान जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना पनिहार क्षेत्र के नयागांव में कंजरों द्वारा डेरे डालकर अवैध कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा है।
उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति.पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) गजेंद्र सिंह वर्धमान को सूचना की तस्दीक कर अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम से समन्वय स्थापित कर टीम बनाकर योजनाबद्ध तरीके से दलबल के साथ पनिहार के नयागांव में कंजरों के डेरों पर दो अलग-अलग स्थानों दबिश दी।
मौके पर टीम के साथ एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल, थाना प्रभारी पनिहार उनि. प्रवीण शर्मा, थाना प्रभारी घाटीगांव उनि. शैलेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी भंवरपुरा उनि. बलबीर मावई व राजस्व की टीम द्वारा पनिहार के नयागांव में कंजरों के डेरों पर दबिश दी गई। पुलिस टीम को दलबल के साथ आता देख अवैध कच्ची शराब बनाने वाले कंजर भाग गए। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर घरों के पीछे पहाड़ी में ड्रम गाड़कर रखे होने की खबर पर जेसीबी मशीन के माध्यम से खुदाई की गई तो।
पुलिस टीम को एक स्थान से 450 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमती 90,000/- रूपये ड्रमों में भरी हुई मिली व एक हौद में 5000 लीटर गुड लहान भरा हुआ मिला जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर नष्ट किया गया। पुलिस टीम द्वारा 450 लीटर अवैध कच्ची शराब को जप्त किया गया। इसी प्रकार पनिहार के नयागांव में दूसरे स्थान से उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस व प्रशासन की टीम को जमीन के अंदर दबे हुये दो ड्रम मिले जिनमें 400 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमती 80,000/- रूपये ड्रमों में भरी हुई मिली।
पुलिस टीम द्वारा 400 लीटर अवैध कच्ची शराब को जप्त किया गया, और अवैध शराब बनाने की भट्टी को तोड़ा गया। थाना पुलिस पनिहार द्वारा लगभग 850 लीटर अवैध कच्ची शराब को जप्त कर 02 फरार आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त मशरूका:- 850 लीटर अवैध कच्ची शराब, प्लास्टिक के ड्रम व शराब बनाने की अन्य सामग्री को जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पनिहार उनि. प्रवीण शर्मा, थाना प्रभारी घाटीगांव उनि. शैलेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी भंवरपुरा उनि. बलबीर मावई, सउनि हबीब खॉन, प्र.आर. नरेन्द्र सेंगर, मातादीन धाकड, धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, आर. रविन्द्र जाट, चन्द्रसेन धाकरे, राजवीर सिंह, रविन्द्र जादौन, रिंकू यादव, म.आर. कंचन शर्मा पुलिस, एवं राजस्व विभाग की टीम की सराहनीय भूमिका रही है।
0 Comments