पुलिस और प्रशासन को…
7 घंटे की मशक्कत के बाद नहर में उतराता मिला सहायक सचिव का शव
डबरा। बेलगड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिटोली में का सहायक सचिव व भाजपा ग्वालियर ग्रामीण के जिला मंत्री सीके शर्मा का 32 वर्षीय भाई पिछले रोज सोमवार की शाम गांव से होकर निकली हरसी मुख्य नहर कैनाल पर नहाने के लिए गया हुआ था। नहाते समय उसका पैर नहर में फिसल गया और वह नहर के पानी में गोता खाता हुआ बह गया था। युवक के कपड़े नहर के किनारे रखे मिले जिन्हें पुलिस ने मौके से जब तक कर लिया गया था और युवक की तलाश में पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोग जुटे हुए थे l घटना के 7 घंटे बाद लगभग 7 किलोमीटर दूर रिछारी कला फीडर के पास नहर के पानी में युवक का शव मृत अवस्था में उतराता हुआ मिला।
शव को नहर के पानी से बाहर निकलवा कर बेलगड़ा पुलिस ने मौके का पंचनामा बनाते हुए मर्ग कायम किया और मृतक सहायक सचिव के शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां मंगलवार की सुबह पीएम के उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने उक्त सहायक सचिव की तलाश नहर में करना शुरू की लेकिन नहर लबालब चल रही थी और तीव्र गति से पानी बह रहा था जिसके कारण सर्चिंग करने में असुविधा हो रही थी जिसके चलते भितरवार एसडीएम अश्वनी कुमार रावत के निर्देश पर जल संसाधन विभाग हरसी से नहर के पानी को बंद कराया गया, लेकिन अंधेरा अत्यधिक हो जाने के कारण प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम ने नहर में सर्चिंग करने से हाथ खड़े कर दिए लेकिन परिजन और ग्रामीणजन रात भर युवक की सर्चिंग नहर में करते रहे।
ग्राम पंचायत चिटोली के सहायक सचिव कुलदीप शर्मा की नहर के पानी में डूब जाने से हुई मौत की सूचना जैसे ही भितरवार विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पदस्थ सचिव और सहायक सचिवों को लगी तो वह शोकाकुल हो गए तो कुछ इसी प्रकार का नजारा भितरवार जनपद कार्यालय में भी देखने को मिला। पूरे दिन कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा तो वहीं अधिकतर सचिव और सहायक सचिव मृतक सहायक सचिव के ग्रह ग्राम शोक संवेदना व्यक्त करने उसकी अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान सहायक सचिव की मौत पर पंचायत सचिव संघ, ग्राम रोजगार सहायक संघ और सरपंच संघ के अलावा जनपद कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
0 Comments