राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने हेल्थ कैम्प का किया अवलोकन…
कैम्प में 615 लोगों को की 45 प्रकार की जांच की गई
मुरैना l राज्यपाल मंगुभाई पटेल सोमवार को मुरैना जिले के ग्राम रिठौराकलां पहुंचे। हेल्थ कैम्प में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने डॉक्टरों से मरीजों के बारे में विस्तार से चर्चा की और प्रत्येक डॉक्टर्स से उन्होंने पूछताछ की, कि किस बीमारी के कितने मरीज निकलकर आयें है। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि सिकल बीमारी के मरीज आते है तो जिला प्रशासन के संज्ञान में अवश्य लायें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि हेल्थ कैम्प में 615 लोगों की जांच 45 प्रकार की कराई गई। हेल्थ कैम्प में 392 लोगों ने पंजीयन कराया, इसके अलावा हेल्थ कैम्प में 18 आयुष्मान कार्ड, हेल्थ आईडी, 26 लोगों को दिव्यांग प्रमाण-पत्र, 22 लोगों को निश्चय मित्र एवं एक निश्चय मित्र श्रीमती लक्ष्मी को राज्यपाल द्वारा पोष्टिक आहार की टोकरी भेंट कराई गई।
0 Comments